सोमवार, फ़रवरी 01, 2010

दो चरणों में भिण्ड एवं अटेर की मतगणना आज निर्वाचन परिणाम एवं सारणीकरण की घोषणा 3 से 6 तक

दो चरणों में भिण्ड एवं अटेर की मतगणना आज निर्वाचन परिणाम एवं सारणीकरण की घोषणा 3 से 6 तक

पंच एवं सरपंच की घोषणा 3 को

भिण्ड 31 जनवरी 2001

       पंचायत आम निर्वाचन की मतगणना के अंतिम क्रम में एक फरवरी को भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक की मतगणना शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में प्रात:8 बजे से शुरू होगी। द्वितीय चरण शाम 4 बजे से शुरू होगा।

       भिण्ड ब्लॉक में जिला पंचायत के 3,और अटेर ब्लॉक में जिला पंचायत के 4 सदस्यों के लिए तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए भिण्ड में 24 और अटेर ब्लॉक में 25 सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना होगी। सरपंच पद के लिए भिण्ड ब्लॉक में 60 और अटेर में 87 स्थानों के लिए गणना होगी। इसीतरह पंच पद हेतु भिण्ड में 136, और अटेर में 169 अभ्यर्थियों के निर्वाचन के लिए गणना होगी। पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन की घोषणा एवं सारणीकरण का कार्य 3 फरवरी को प्रात:8 बजे से, जनपद पंचायत सदस्य के सारणीकरण का कार्य 5 फरवरी को होगी तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन की घोषणा 6 फरवरी को प्रात:10.30 से होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: