शुक्रवार, मार्च 19, 2010

निजी भवनों में संचालित न हो ग्रामीण राशन दुकाने

निजी भवनों में संचालित न हो ग्रामीण राशन दुकाने

कलेक्टर ने जारी किये निर्देश उल्लघंन पर हटाये जायेगें विक्रेता

भिण्ड 18 मार्च 2010

      कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेंत्र के निजी भवनों में संचालित हो रही शासकीय उचित मूल्य दुकानों को आगामी 7 दिनों के भीतर हटाकर ग्राम पंचायत या सामुदायिक भवन से संचालित करने के निर्देश दिये है। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के खाद्यान्न विक्रेताओं को दुकान के बाहर पीले वोर्ड पर दुकान खोलने के दिन एवं समय तथा उपलब्ध स्टाक की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये है। ऐसे विक्रेता जिनके द्वारा दिये गये निर्देश का पालन नही किया जाएगा वे हटाये जाएगें । इसके अलावा ऐसे समिति प्रबंधक जो निर्देशों का पालन नही करते है उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: