रविवार, अप्रैल 18, 2010

ग्रामीणों ने योजनाओं को समझकर जिज्ञासा संबंधी प्रश्न पूछे

ग्रामीणों ने योजनाओं को समझकर जिज्ञासा संबंधी प्रश्न पूछे

भिण्ड 16 अप्रैल 2010

       क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय म.प्र. भोपाल एवं जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा गोहद विकास खण्ड में आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत संचालित हो रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्राम खितौली और गढरौली में ग्रामीणों को प्रचार दल के सदस्यों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों द्वारा सर्वप्रथम योजनाओं को  समझा गया और फिर सवालों के जरिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गये। जिला प्रशासन भिण्ड के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान के तहत अनेक ग्रामों में सम्पर्क किया जा रहा है।

       इस अभियान के अन्तर्गत ग्राम खितौली में उपस्थित ग्रामीणजनों ने महिला एवं बाल विकास, समग्र स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओ एवं कार्यक्रमों की जानकारी शिविर में उपस्थित अधिकारियों से ली। ग्रामीणों ने कार्यक्रमों के संबंध में की गई आपने संकाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अजय उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी शर्मा, समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लॉक समन्वयक आशुतोष पाण्डे सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान किया।

       इन सवालों के माध्यम से जानकारी देने के बाद डीएफपी की मन्दसौर इकाई के प्रभारी डीएस परमार ने इन्ही विषयों पर आधारित प्रश्नमंच का आयोजन कर प्रश्न पूछकर विजेताओं को पुरूष्कृत प्रदान किये। प्रचार अभियान गोहद विकास खण्ड में 20 अप्रैल तक चलाया जायेगा।  अन्त में आभार ग्वालियर इकाई के प्रभारी सीएस सिंह ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: