गुरुवार, अप्रैल 29, 2010

ग्रामों में अभियान के रूप में मेढबंधान बनाने की कार्यवाही शुरू

ग्रामों में अभियान के रूप में मेढबंधान बनाने की कार्यवाही शुरू

भिण्ड 27 अप्रैल 2010

       आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत भिण्ड जिले में जारी जल संबंर्द्वन अभियान के तहत सभी 447 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में अभियान के रूप में मेढ बंधान बनाने की कार्यवाही शुरू की गई है। कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि जारी जलाभिषेक अभियान में समस्त विकास खण्डों के विभिन्न ग्रामों में मेढ बंधान के लिए 10 हजार फिट से अधिक मिट्टी खनन कार्य हो चुका है। मेढ बंधान के लिए जिले के कृषक जागरूकता का परिचय दे रहे है। वे वर्षाकाल के जल को संरक्षित करने के लिए खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में बचाए रखने के लिए अपने अपने खेतों पर मेढबंधान करा रहे है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: