सोमवार, अप्रैल 19, 2010

निरामया चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं फैथालॉजी देगें गुणवत्ता युक्त सेवाए

निरामया चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं फैथालॉजी देगें गुणवत्ता युक्त सेवाए

रोगियों के उपचार में कलेक्टर भिण्ड की अभिनव पहल

भिण्ड 18 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने जिला रोगियों को बैहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ साथ कम खर्च में गुणवत्ता युक्त औषधियॉ उपलब्ध कराने की अभिनव पहल शुरू की है। इस पहल को निरामया नाम दिया गया है। जिसके तहत उपचार करने वाले चिकित्सक निरामया चिकित्सक कहलाएगें और दबा विक्रेता निरामया फार्मासिस्ट और विभिन्न रोगों की जांच करने वाले पैथॉलोजी निरामया पैथालॉजिस्ट केन्द्र  के नाम से जाने जाएगें।

       कलेक्टर की पहल पर भिण्ड शहर के निजी चिकित्सक इस बात के लिए सहमत हुये कि वे उपचार के लिए आने वाले गरीब रोगियों को सस्ती और प्रमाणिक औषधियॉ लेने की परामर्श देगें। रोगियों को सस्ती और प्रमाणिक दबा देने के लिए दबा विक्रेता (केमिस्ट) तैयार हुए है। जो चिकित्सक रोगियों को सस्ती ,एवं प्रमाणित दबा लेने की सलाह देगें तथा जो केमिस्ट सस्ती और प्रमाणिक दबा विक्रय करेगें तथा दो पैथोलॉजी केन्द्र परीक्षण करेगें उनके नाम सार्वजनिक हित में प्रदर्शित किये जाएगें। विभिन्न रोगों के परीक्षण के लिए विभिन्न पैथोलॉजिस्ट द्वारा कम दरों पर परीक्षण करने की सहमति दी गई है। 

       कलेक्टर ने बताया कि औषधि विक्रेताओं से अपेक्षा की गई है कि जिस सस्ती एवं प्रमाणित दबा से रोगी लाभ पाते है उनका दस्तावेजी करण का कार्य प्राथमिकता से करें। इसीतरह रोगी एवं उनके परिजन किस कम्पनी की दबा से स्वस्थ हो सकेगें का निर्णय चिकित्सकों की एक समिति की अनुशंसा पर होगी जिसका सार्वजनिक प्रदर्शन कराया जाएगा।  जो चिकित्सक रोगियों का उपचार करेगें उनके पास निरामया लेटरपेड होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: