मंगलवार, अगस्त 17, 2010

मछुआ सहकारी संघ को 1.96 लाख की सहायता

मछुआ सहकारी संघ को 1.96 लाख की सहायता

भिण्ड 16 अगस्त 2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा मछुआ सहकारी संघ गोहद को आरबीसी 6-4 में निहित प्रावधान अनुसार लीज राशि 1 लाख 76 हजार तथा मत्स्य बीज नष्ट होने से 20 हजार सहित कुल एक लाख 96 हजार की सहायता स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि बेसली जलाशय गोहद मछुआ सहकारी संस्था गोहद को मत्स्य पालन हेतु वर्ष 2007-08 में पट्टे पर दिया गया था। सूखा पडने के कारण मछली पालन का कार्य नही हो सका। जिससे 1 लाख 76 हजार रूपये जिलापंचायत में जमा कराने और मत्स्य बीज नष्ट होने की दशा में 20 हजार रूपये की क्षतिपूर्ति राशि पट्टा धारियों को दिये जाने का प्रस्ताव किया गया। जिसके चलते प्राकृतिक आपका राशि स्वीकृत की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: