शुक्रवार, अक्तूबर 09, 2020

कलेक्टर रावत ने 10 कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

 भिण्ड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा वार्ड क्र.1 रानी का ताल, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड क्र.15 फूपकला, ग्राम जवाहरपुरा डिडी भिण्ड, ग्राम कीरतपुरा गोहद, वार्ड क्र.15 पचपेडा, ग्राम चिरूली लहार, ग्राम अकलोनी एवं वार्ड क्र.12 गोरमी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्र.1 रानी का ताल, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड क्र.15 फूपकला, ग्राम जवाहरपुरा डिडी भिण्ड, ग्राम कीरतपुरा गोहद, वार्ड क्र.15 पचपेडा, ग्राम चिरूली लहार, ग्राम अकलोनी एवं वार्ड क्र.12 गोरमी में विगत 14 दिवस में कोई कोरोना पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन वार्ड क्र.1 रानी का ताल, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड क्र.15 फूपकला, ग्राम जवाहरपुरा डिडी भिण्ड, ग्राम कीरतपुरा गोहद, वार्ड क्र.15 पचपेडा, ग्राम चिरूली लहार, ग्राम अकलोनी एवं वार्ड क्र.12 गोरमी को मुक्त किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: