गुरुवार, अक्तूबर 22, 2020

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को 3 नवम्बर की तिथि दिलायी जा रही याद


   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री आईएस ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले में सतत रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताया जा रहा है। साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी बीएलओ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आजीविका स्वसहायता समूह के सदस्य सभी मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सतत रूप से प्रयास में लगे हुए हैं। पोस्टर बैनर वॉल पेंटिंग रंगोली सामूहिक मतदाता शपथ रैली घर-घर दस्तक चुनावी पाठशाला आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इन अभियानों में निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करने, मतदान केंद्रों की सुविधाओं, दिव्यांगजनो की सुविधा हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जा रही है। इसीक्रम में विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को संदेश दिया जा रहा है मतदाताओं का भविष्य उन्ही के हाथ में हैं अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपनी राय देने के लिए वे स्वतंत्र हैं। सभी को 3 नवम्बर 2020 को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से दिया जा रहा है। लक्ष्य है सभी को उनका कर्तव्य याद दिलाना एवं अनभिज्ञता वश किसी भी मतदाता को उनके मताधिकार के प्रयोग से वंचित न होने देना है।

कोई टिप्पणी नहीं: