बुधवार, नवंबर 18, 2020

कलेक्टर रावत ने 17 नवम्बर 2020 को समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी की समीक्षा की

 खरीदी विपणन वर्ष 2020-21 में कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने 17 नवम्बर 2020 को समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी की समीक्षा की गई। उन्होंने उपार्जन कार्य को व्यवस्थित व निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड एवं जिला प्रबंधक म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन भिण्ड को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जिन खरीदी केन्द्रो पर बाजरा गीला हो गया हो उसका तत्काल निराकरण कर परिवहन कराया जाए। खरीदी केन्द्र पर पुरानी तिथियों के लंबित किसानों की तत्काल तौल कराई जाए। सभी अनुविभागीय अधिकारी खरीदी केन्द्रो पर भ्रमण लगातार करते रहे और किसानों की संख्या अनुसार तौल कांटे बारदाना आदि व्यवस्थाओं की भी चेक करते रहे। खरीदी केन्द्रों पर संग्रहित मात्रा का परिवहन में गति लाई जाए। खरीदी केन्द्र प्रातः9 बजे से प्रारंभ किए जाए एवं बाजरा एफएक्यू की ही लिया जाए पुराना बाजरा न लिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: