गुरुवार, नवंबर 06, 2008

मतदान से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य-कलेक्टर अली

मतदान से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य-कलेक्टर अली

भिण्ड 5 नवम्बर 2008

       कलेक्टर श्री सुहेल अली ने कहा कि मतदान प्रारंभ कराने से पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मॉक पोल (प्रदर्शन-मतदान) कराया जाना अनिवार्य है तभी मतदान प्रक्रिया की वैधानिका मान्य की जावेगी। उन्होने यह बात आज विधानसभा क्षेत्र मेहगांव, गोहद व लहार में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोहद विधानसभा क्षेत्र के लिये 522 मतदान कर्मियों, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के लिये 609 तथा लहार विधानसभा क्षेत्र के लिये 600 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

       कलेक्टर श्री अली  ने कहा कि मतदान प्रक्रिया एक संवेदन शील प्रक्रिया है। किसी मतदान कर्मी की छोटी सी लापरवाही के कारण संपूर्ण मतदान प्रक्रिया दूषित होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए प्रत्येक मतदान कर्मी अपने स्तर दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता के साथ करें। किसी भी प्रकार की शंका के विषय में उसका समाधान वरिष्ठ अधिकारियों या अपने प्रशिक्षकों से आवश्यक रूप से करावे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र पर सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व, एजेण्टों के समक्ष मॉक पाल (प्रदर्शन मतदान) आवश्श्यक रूप से कराया जावेगा, जिसका उद्देश्य मशीन की कार्य प्रणाली और वैधता के विषय में एजेन्ड को बताया है इसके साथ ही प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को मौक पाल से सम्बन्धित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

       मास्टर ट्रेनर्स ने कहा कि निर्वाचन कार्य में अनेक उम्मीदवारों में से किसी एक को चुनना होता है, इलेक्ट्रोनिक मतदान मशीन एक विश्वसनीय पद्वति है। इलेक्ट्रोनिक मतदान मशीन में मुख्यत: दो यूनिट है क-कन्ट्रोल यूनिट और ख- बैलटिंग यूनिट, जिसमे कन्ट्रोल यूनिट के साथ जोडने के लिए एक केबल लगा होता है एक बैलटिंग यूनिट 16 उम्मीदवारों तक के लिये प्रयुक्त हो सकता है। आपस में जुडे हुये चार बैलटिंग यूनिट 64 उम्मीदवारों तक के लिये एक कन्ट्रोल यूनिट से प्रयोग में लाए जा सकते है।

       मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों को बेलीटिंग एवं कन्ट्रोल यूनिट के विषय में विस्तार से समझाइस दी उन्होंने बताया कि बेलटिंग यूनिट मशीन का वह यूनिट है मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम और प्रतीक के सामने उम्मीदवार के बटन को दबाकर अपना मत रिकार्ड करता है जब बटन को दबाया जाता है तो उस बटन के बाई तरफ का लैम्प उम्मीदवार का लैम्प लाल रंग दर्शाता है और इसप्रकार मतदाता की पसन्द रिकार्ड हो जाती है।    

       कन्ट्रोल यूनिट के संबंध में बताया कि यह यूनिट मतदान की प्रक्रिया को नियंत्रित करती है यह पीठासीन अधिकारी या प्रथम अधिकारी द्वारा संचालित की जाती है। कन्ट्रोल यूनिट में चार खण्ड होते है प्रदर्शन खण्ड दूसरा उम्मीदवार सेट खण्ड, तीसरा बेलेट खण्ड,परिणाम खण्ड होते है। उन्होंनें बताया कि प्रदर्शन खण्ड में ऑन और बिजी दो लैम्प होते है और दो प्रदर्शन पैनल होते है। उम्मीदवार सेट खण्ड में एक बैटरी कम्पार्टमेन्ट और एक कैड सेट बटन कम्पार्टमेंट होता है इस भाग में एक कबर होता है जो बाये से दाहिनी ओर खुलता है बाये हाथ की सिटकिनी को दबाकर इसका कबर खोलने पर दो कम्पार्टमेंन्ट दिखायी देते है कैड सेट खण्ड के बाये और बैटरी कम्पार्टमेट होता है जो बैटरी को लगाने के लिए होता है कैंड सेट कम्पार्टमेंन्ट का दाया भाग एक फ्लाप द्वारा कबर किया जाता है जो बाये से दाये तरफ खुलता है और इसे थ्रेड सील द्वारा सील किया जा सकता है। इस खण्ड में एक लाल कैड सेट बटन स्थित है उम्मीदवार खण्ड को थ्रेड सील से बन्द या सील किया जा सकता है। परिणाम खण्ड के कबर के बाये हाथ की ओर एक दीर्घवृत्ताकार छिद्र होता है जिससे क्लोज बटन दिखायी देता है परिणाम खण्ड के बाये तरफ एक काला क्लोज बटन होता है दाहिना खण्ड वास्तव में इसका भीतरी कम्पार्टमेंट है जिसका अपना दरवाजा होता है। भीतर कम्पार्टमेंट के दरवाजे में से दीर्घवृत्ताकार छिद्र होते है जिससे रिजल्ट एक और रिजल्ट दूसरा चिन्हित बटन दिखायी देते है भीतरी दरवाजे को रिजल्ट एक एवं रिजल्ट दो बटनों के ऊपर के दो छिद्रों से अंगूठा ओर उंगली डालकर और फिर भीतर की सिटकिनियों को अन्दर की ओर हल्के से साथ साथ दबाकर खोला जा सकता है किसी भी स्थिति में भीतर के दरवाजे को उपर्युक्त वर्णित तरीके से सिटकिनी को खोले बिना जोर लगाकर नही खोलना चाहिए ताकि इस अत्यंत महत्वपूर्ण भाग को किसी प्रकार की क्षति न पहुंच सके। बैलट खण्ड में दो बटन होते है एक ग्रे रंग का टोटल बटन और एक बडा नीला बैलट बटन। होता है। उन्होंने बताया कि वोटिग मशीन में वार वार बीप आने का मतलब है मशीन में तकनीकि खराबी है, मशीन के सभी कनेक्शन पुन: चेक करने के बाद ही मतदान प्रारंभ करावे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: