गुरुवार, अगस्त 13, 2009

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की खुले मंच पर सुनवाई , विभागों पर लंबित 18 व सीधे 32 आवेदकों ने रखा अपना पक्ष

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की खुले मंच पर सुनवाई , विभागों पर लंबित 18 व सीधे 32 आवेदकों ने रखा अपना पक्ष

5 संविदा शाला शिक्षक बनने को तैयार एक को मिलेगी क्षतिपूर्ति

भिण्ड 10 अगस्त 2009

       मृत शासकीय कर्मियों के परिजनों को दी जाने वाली अनुकम्पा नियुक्तियों के प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण हेतु कलेक्टर श्री के.सी. जैन की पहल पर खुला मंच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा किए गये इस अभिनव पहल पर विभिन्न  विभागों पर लंबित 18 प्रकरणों के अतिरिक्त 32 नवीन प्रकरणों की खुले मंच पर सुनवाई की गई। जिसमें 5 आश्रितों द्वारा जिला प्रशासन का प्रस्ताव स्वीकृत कर संविदा शाला शिक्षक के रूप में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सहमति पत्र प्रस्तुत किया तथा एक प्रकरण में आश्रित को एक लाख रूपये की क्षतिपूर्ति प्रदान करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गये।

अनुकम्पा नियुक्ति के खुले मंच पर जल संसाधन विभाग में तीन शिक्षा विभाग में चार, जेल विभाग में एक, सहायक भू सरंक्षण अधिकारी में एक, राजस्व विभाग मे दो, उप पंजीयक सहकारी संस्था में एक, भू अभिलेख में एक, लोक निर्माण विभाग में तीन तथा पुलिस विभाग में दो लंबित प्रकरणों पर वारिसो से क्रम वार चर्चा की गई। जिसमें जल संसाधन संभाग लहार में पदस्थ छोटेलाल प्रजापति सहायक वर्ग-3 की मृत्यु 24 अगस्त 07 को हो जाने पर उसके पुत्र श्री आशाराम प्रजापति को, जल संसाधन विभाग के ही श्री मेहताब सिंह सहायक ग्रेड-3 की मृत्यु 24 नवम्बर 07 को हो जाने पर उनके पुत्र दीपक सिंह को, शिक्षा विभाग में पदस्थ श्री लक्ष्मीनारायण सहायक ग्रेड-3 की मृत्यु 2 दिसम्बर 07 को हो जाने पर उनकी पत्नि श्रीमती सुनीता शर्मा, अशोक कुमार शर्मा सहायक ग्रेड-3 की मृत्यु हो जाने पर पुत्र श्री गौरव शर्मा को तथा भू अभिलेख शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन श्री लटूरी प्रसाद की मृत्यु 26 मार्च 2006 को हो जाने पर उनके पुत्र धर्मेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सहमति दिए जाने पर संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन में 15 दिवस में नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश जनपद पंचायत को दिए है इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग में पदस्थ श्री कमलेश की मृत्यु हो जाने तथा उनकी पत्नी श्रीमती अनीता बाई को चतुर्थ श्रेणी तक पात्रता रखने तथा पद रिक्त न होने पर एक लाख रूपये क्षतिपूर्ति दिए जाने के निर्देश कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गोहद को दिए है।

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने कहा कि मृत शासकीय कर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु राज्य शासन द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गये है। जिनके तहत सभी वैध आवेदन पत्रों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में भिण्ड जिला प्रशासन द्वारा सभी लंबित प्रकरणों का खुले मंच पर समीक्षा की गई है। इस मंच पर 32 मृत शासकीय कर्मियों द्वारा आवेदन भी सीधे प्रस्तुत किय गये है। जिनमें से मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लि. के 6 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिनमें कम्पनी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के 2 कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गये है। पुलिस विभाग के 2 प्रकरणों पुलिस मुख्यालय का पत्र न होने के कारण मूलत: वापस करा दिए गये ।

       डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल चांदिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुले मंच पर निम्न आवेदकों के प्रकरणों की सुनवाई की गई। कुमारी दीप्ती शर्मा पुत्री श्री सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी भिण्ड जल संसाधन भिण्ड, श्री संतोष सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी ग्वालियर उप जेल भिण्ड, श्रीमती अनीता त्रिपाठी पत्नी दीपक त्रिपाठी निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं भिण्ड, लक्ष्मीदेव सीरोठिया पुत्र श्री सुखनंदन निवासी लोहा मण्डी ग्वालियर सहायक भू संरक्षण अधिकारी भिण्ड, श्री उमंग सक्सैना पुत्र श्री अशोक कुमार भिण्ड शिक्षा विभाग, श्री आशाराम प्रजापति पुत्र छोटेलाल निवासी चीनी दतिया जल संसाधन विभाग लहार, श्री विकास  ऋषिश्वर  पुत्र बनवारी शिक्षा विभाग भिण्ड, श्री दीपक सिंह नवरिया  पुत्र  मेहताब  सिंह  निवासी  उदोतपुरा  जल संसाधन विभाग भिण्ड, श्रीमती सुनीता शर्मा पत्नी लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी भिण्ड शिक्षा विभाग भिण्ड, श्री गौरव शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी अटेर रोड फूफ शिक्षा विभाग भिण्ड, श्री प्रवेश कुमार पुत्र लाखाराम श्रीवास निवासी अटेर राजस्व विभाग, श्री प्रियाशु जैन पुत्र बिजयसेन जैन निवासी भिण्ड राजस्व विभाग भिण्ड, श्री मनोज कुमार पुत्र महाराज सिंह निवासी पोरसा जिला मुरैना पुलिस विभाग भिण्ड, श्री धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र श्री लटूरी प्रसाद निवासी मुरलीपुरा भू अभिलेख भिण्ड, श्रीमती अनीता बाई पत्नी श्री कमलेश कुमार निवासी आदवासी पुरा मेहगांव लोक निर्माण विभाग गोहद, कुमारी आरती मिश्रा पुत्र श्री बीसी मिश्रा निवासी लोक निर्माण विभाग भिण्ड, श्री रोबिन जैन पुत्र अशोक कुमार निवासी गोविन्दपुरी ग्वालियर लोक निर्माण विभाग भिण्ड, श्रीमती कल्पना पत्नी शिवराज सिंह निवासी भिण्ड पुलिस विभाग शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: