गुरुवार, अगस्त 13, 2009

भिण्ड शहर के लिए एक लाख 24 हजार लीटर केरोसिन आवंटित

भिण्ड शहर के लिए एक लाख 24 हजार लीटर केरोसिन आवंटित

भिण्ड 10 अगस्त 2009

       भिण्ड शहर के 39 वार्डो में 28 हजार 808 राशन कार्ड धारियों के लिए एक लाख 24 हजार तीन सौ लीटर मिट्टी का तेल का आवंटन उपभोक्ता भण्डारों को कर दिया गया है। जिसके तहत एपीएल कार्ड धारियों को 4 लीटर तथा गरीबी रेखा व अत्योदय कार्डधारियों को 5 लीटर प्रति कार्ड वितरित करने के निर्देश दिए गये है।

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर प्राथ. उपभण्डार भिण्ड वार्ड क्रमांक 1 को 2100 लीटर, इन्दिरा प्राथ उप भण्डार भिण्ड वार्ड क्रमांक 2 को 2200 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी भिण्ड वार्ड 3 को 2500 लीटर, थोक उप भण्डार वार्ड नम्बर 4,9 को 7500 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड क्रमांक 5,6 को 5300 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड 7 को 3700 लीटर, अशोक प्राथ. उप. भण्डार वार्ड क्रमांक 10  को 7800 लीटर, हाउसिंग कॉलौनी प्राथ.उप.भण्डार वार्ड क्र 11 को 5700 लीटर, आराधना प्राथ.उप.भण्डार वार्ड क्रमांक 12, 13 को 6000 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड क्रमांक 14, 16 को 4600 लीटर, पीताम्बरा महिला सह कल्याण भिण्ड वार्ड क्रमांक 15 को 2000 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड 17, 18 को 5100 लीटर, फोर्ड प्राथ सह  भण्डार वार्ड 19, 20 को 5400 लीटर, प्रा.उप.सह.भं.चतुर्वेदी नगर वार्ड 21,22 को 6700 लीटर, संतोष प्राथ.उप भण्डार वार्ड 23, 24 को 7900 लीटर, आदर्श प्राथ.उप.भण्डार वार्ड 25 को 4800 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड 26 को 4400 लीटर, श्रषि बाल्मीक उप भण्डार वार्ड 28 को 2600 लीटर, जय शिव प्राथ.उप.भण्डार वार्ड 29 को 2800 लीटर, प्राथ उप भण्डार महावीर गंज वार्ड 31, 32 को 5100 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड 33 को 2200 लीटर, शंकर गणेश प्राथ उप भण्डार वार्ड 34 को 2700 लीटर, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड 35 को 3800 लीटर, आदर्श प्राथ उप भण्डार वार्ड 25 को 4400 लीटर, जयदुर्गे महिला प्राथ उप भण्डार वार्ड 37 को 2000 लीटर, जयन्ती प्राथ उप भण्डार वार्ड 38 को 3000 लीटर, जनसेवा प्राथ उप भण्डार वार्ड 39 को 4900 लीटर कुल 1 लाख 24 हजार 300 लीटर कैरोसिन प्रदाय किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: