रविवार, अगस्त 02, 2009

मेला ग्राउण्ड को अतिक्रमण मुक्त करावे , कलेक्टर द्वारा अपूर्ण पडे सामुदायिक भवन का निरीक्षण

मेला ग्राउण्ड को अतिक्रमण मुक्त करावे , कलेक्टर द्वारा अपूर्ण पडे सामुदायिक भवन का निरीक्षण

भिण्ड 1 अगस्त 2009

       भिण्ड शहर में स्थित मेला ग्राउण्ड का सीमांकन कर अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा अपूर्ण पड़े सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए है। कलेक्टर श्री जैन ने आज मेला ग्राउण्ड का निरीक्षण किया।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि मेला ग्राण्ड को अपने मूल स्वरूप प्रदान किया जावे तथा पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जावे। उन्होंने मेला ग्राण्ड स्थित अपूर्ण पड़े सामुदायिक भवन का अवलोकन किया तथा वास्तविक स्थिति हेतु संबंधित फाइल के साथ 3 अगस्त को सीएमओ को प्रस्तुत होने के निर्देश दिए है। श्री जैन द्वारा संबंधित ठेकेदार को भी तलब किया गयाहै।

       कलेक्टर ने मेला ग्राउण्ड स्थित हाथी गड्डा तालाब के जिर्णोद्वार कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जावे। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में वृक्षारोपण के निर्देश भी दिए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: