शनिवार, नवंबर 28, 2009

अंतिम दिन अध्यक्ष के 86 और पार्षद पद हेतु 476 अभ्यर्थियों ने जमा कराये नामांकन

अंतिम दिन अध्यक्ष के 86 और पार्षद पद हेतु 476 अभ्यर्थियों ने जमा कराये नामांकन

नगरपालिका भिण्ड में अध्यक्ष के 11 नामांकन जमा

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

नगर पालिका आम निर्वाचन 09 के लिये अंतिम दिन 26 नवम्बर को भिण्ड जिले की दो नगर पालिकाओं सहित 9 नगर पंचायतों में 562 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन जमा कराये गये। इनमें से अध्यक्ष पद के लिये 86 और पार्षद पदों के लिये 476 नामांकन जमा हुये।

नगर पालिका भिण्ड में अध्यक्ष पद के लिये 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। जबकि पार्षद पद के लिये 131 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए।  नगर पालिका गोहद में अध्यक्ष के 7 और पार्षद के 51, नगर पंचायत मेहगांव में अध्यक्ष के 13 तथा पार्षद के 31,नगर पंचायत लहार में अध्यक्ष के 8 और पार्षद के 44, नगर पंचायत दबोह में अध्यक्ष के 5 और पार्षद के 36, नगर पंचायत मौ में अध्यक्ष के 7 तथा पार्षद के 28, नगर पंचायत फूफ में अध्यक्ष के 9 तथा पार्षद के 32, नगर पंचायत अकोडा में अध्यक्ष के 5 और पार्षद के 53, नगर पंचायत आलमपुर में अध्यक्ष के 9 और पार्षद के 29, नगर पंचायत मिहोना में अध्यक्ष के 11 और पार्षद के 22 तथा नगर पंचायत गोरमी में अध्यक्ष के 01 और पार्षद के 19 नामांकन जमा हुए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: