शनिवार, नवंबर 28, 2009

नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष पद की सवीक्षा सम्पन्न,एक नामांकन निरस्त

नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष पद की सवीक्षा सम्पन्न,एक नामांकन निरस्त

12 नाम निर्देशन विधिमान्य पाये गये

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड  सुहेल अली ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 09 के तहत नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष पद के लिए जमा कराये गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा शुक्रवार 27 नवम्बर को सम्पन्न की । सवीक्षा में सहायक निर्वाचन अधिकारी डीआर कुर्रे भी उपस्थित थे। सवीक्षा में अध्यक्ष पद के लिये जमा कराये गये 13 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच में बहुजन समाज पार्टी की श्रीमती मुन्नीबाई पत्नी चिरोजीलाल का नामांकन पत्र विधिमान्य नही पाये जाने से निरस्त किया गया।

विधिमान्य पाये गये 12 नाम निर्देशन पत्रों में श्रीमती सावित्रीदेवी पत्नी शांतिस्वरूप शाक्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती मुन्नीदेवी पत्नी कमलेश बाबू बीएसपी, श्रीमती सावित्री पत्नी शंभूदयाल भाजपा, श्रीमती लक्ष्मीकमल पत्नी चन्द्रकमल बीएसपी, श्रीमती राजेश्वरी पत्नी अशोक वाल्मीक भाजपा, श्रीमती मंजू पत्नी राजेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती पिक्की पत्नी कमलेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती रामबिटोली पत्नी महेश कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती वीरवती पत्नी भगवादास निर्दलीय, श्रीमती ढुकेली पत्नी रामदास समाजवादी पार्टी, श्रीमती सुनीता पत्नी मनोज कुमार भाजपा, श्रीमती हरिप्यारी पत्नी उमेश भाजपा शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: