रविवार, दिसंबर 20, 2009

राज्य ओपन की 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा दो चरणों में

राज्य ओपन की 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा दो चरणों में

       म.प्र. राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री की परीक्षा दो चरणों में प्रात:9 से 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगी। हाईस्कूल कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए 21 दिसम्बर को प्रात: वाणिज्य और दोपहर संस्कृत एवं उर्दू (उर्दू माध्यम) की परीक्षा होगी 22 को प्रात:काल में अर्थशास्त्र और दोपहर में उर्दू (हिन्दी) 23 को प्रात:काल में गणित और दोपहर में मराठी एवं अरवी 24 को प्रात:काल में गृहविज्ञान एवं दोपहर में फिका इस्लामी, 26 को प्रात:काल में सामाजिक विज्ञान और दोपहर में हदीस उलूमे हदीस, 29 को प्रात:काल में हिन्दी और दोपहर में तारीखे इस्लाम,30 को प्रात:काल अंग्रेजी और दोपहर में तर्जुमा तफसीर कुरान और 31 दिसम्बर को प्रात:काल में विज्ञान तथा दोपहर में परशियन और 2 जनवरी को प्रात:काल उर्दू वर्ड, प्रोसेसिंग, हिन्दी एवं अग्रेजी टायपिंग से संबंधित परीक्षा होगी।

       इसीतरह कक्षा 12 वीं हायर सैकेण्ड्री परीक्षा प्रात:काल 9 से 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगी, 21 दिसम्बर को प्रात: उर्दू (उर्दू माध्यम) और दोपहर में भूगौल, 22 को प्रात:काल आशुलिपी (हिन्दी एवं परशियन) और दोपहर में भौतिक विज्ञान, 23 को प्रात:काल खाद्य संसाधन एवं अरबी और दोपहर में राजनैतिक विज्ञान, 24 को प्रात:काल तारीखे इस्लाम और दोपहर में गृह विज्ञान, 26 को प्रात:काल तर्जुमा तफसील कुरान और दोपहर में इतिहास, 29 को प्रात:काल फिका इस्लामी और दोपहर में अंग्रेजी, 30 को प्रात:काल हदीस उलूमे हदीस और दोपहर में रासायन शास्त्र, 31 प्रात:काल अर्थ शास्त्र और दोपहर में जीव विज्ञान, 1 जनवरी को प्रात:काल वाणिज्य और दोपहर में लेखांकन, 2 जनवरी को प्रात:काल उर्दूवर्ड प्रोसेंसिंग हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग तथा अपरान्ह में गणित और 4 जनवरी को प्रात:काल कटिंग टेलरिंग ड्रेस मटेरियल कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा दोपहर में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: