एसडीएम द्वारा भिण्ड शहर के 10 प्रतिष्ठानों पर छापा 6200 का अर्थ दण्ड आरोपित
भिण्ड 7 दिसम्बर 09
अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे द्वारा सोमवार को भिण्ड शहर में साप्ताहिक अवकाश दिवस पर डाले गये आकस्मिक छापे में दस प्रतिष्ठानों को खुले पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्व कर अर्थदण्ड आरोपित किया गया और राशि बसूल की गई।
श्री कुर्रे ने बताया कि भिण्ड शहर में सोमबार को दुकान एवं स्थापना अधिनियम की धारा 13-1 के उल्लघंन होने पर खुले पाए गये 10 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर प्रकरण पंजीबद्व किए जाकर अर्थदण्ड बसूल किए गये। जिसके तहत सब्जी मण्डी, ऊषा कॉलौनी एवं गोलमार्कीट में आकस्मिक जांच की कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें