मुरैना में गोली चली, नगर पालिका चुनाव में अफरा तफरी मची
मुरैना 11 दिसम्बर 09, नगरीय निकाय के निर्वाचन के पहले चरण में खबर लिखे जाने तक मुरैना में कई मतदान केन्द्रों पर भारी अफरा तफरी और एक मतदान केन्द्र वार्ड क्रमांक 37 पर दो पार्टीयों के बीच फर्जी मतदान को लेकर गोली बारी हुयी जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लठैतों ने वार्ड 37 के जनपद पंचायत स्थित मतदान केन्द्रों पर कब्जा कर लिया जिसके चलते दो पक्षों के बीच खुल कर गोली चल गई ।
पुलिस व प्रशासन ने तुरन्त कमाण्डो दस्ते के साथ मौके पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया और स्थिति काबू में की ।
वहीं शहर मुरैना के लगभग सभी वार्डों में मतदान केन्द्रों पर करीब 50 फीसदी मतदाताओं के नाम सूची से गायब थे जिसे लेकर खबर लिखे जाने तक भारी विवाद और उपद्रव हो रहा था , मतदान केन्द्रों पर मौजूद प्रत्याशीयों के प्रतिनिधियों के पास उपलब्ध सूची और मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारीयों एवं निर्वाचन अधिकारीयों पास उपलब्ध सूचीयॉं सर्वथा भिन्न थी, जिसके चलते आधे से अधिक असल मतदाता वोट नहीं डाल पाये और सरासर जाली मतदाता सूची के साथ कई मतदान केन्द्र पर कम्प्यूटर से रातों रात प्रिन्ट निकाल कर जाली मतदान जारी था । जिसके शिकायत शिकवे और विवाद चल रहे थे । मजे की बात यह रही कि जाली मतदाता सूची की शत प्रतिशत वोटिंग चल रही थी, बाद में समान नंबर पर उसी सूची में शिकायतों के बाद असल मतदाता सूची भी जोड़ी जा रही थी । उसी क्रमांक पर जाली मतदाता सूची भी वहीं संलग्न थी जिसे मतदान का वक्त पूरा होते और असल मतदाताओं के निराश होकर वापस लौटने के बाद असल मतदाता सूची संलग्न कर उनकी भी फर्जी मतदाताओं के जरिये जाली वोटिंग जारी थी ।
वार्ड क्रमांक 37 केशव कालोनी के वार्ड के जनपद पंचायत स्थित मतदान केन्द्र पर कांग्रेस प्रत्याशी के.डी. डण्डोतिया, दूसरी पार्टी के रमेश उपाध्याय राघवेन्द्र उपाध्याय, रिंकू उपाध्याय तथा करीब एक दर्जन लठैतों के बीच गोली बारी हुयी , जिस पर पुलिस व प्रशासन ने नियंत्रण पाया । शहर की इण्टरनेट सेवायें आज मतदान शुरू होते से ही बन्द हैं , एयर टेल का इण्टरनेट नेटवर्क पूरी तरह बन्द है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें