गुरुवार, दिसंबर 10, 2009

प्रथम चरण के मतदान की सुरक्षा के हुये पुख्ता इन्तजाम, करीब एक हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेगें

प्रथम चरण के मतदान की सुरक्षा के हुये पुख्ता इन्तजाम, करीब एक हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेगें

प्रत्येक बूथ पर 4 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

भिण्ड 9 दिसम्बर 2009

       पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने बताया कि भिण्ड जिले में प्रथम चरण में 11 दिसम्बर को एक नगर पालिका और पॉच नगर पंचायतों में होने वाले मतदान की पुख्ता सुरक्षा के इन्तजाम किए गये है। मतदान प्रक्रिया पर करीब एक हजार पुलिस अधिकारी कर्मचारी नजर रखेगें और निर्वाचन में गतिरोध पैदा करने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 4 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गये है। जिन क्षेत्रों में 11 दिसम्बर को मतदान हो रहे है उन क्षेत्रों की सीमा पर  नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों एवं लोगों की संघन तलाशी की जा रही है। मतदान दिवस पर मोबाईल गश्त दल द्वारा मतदान केन्द्रों का संघन भ्रमण किया जाएगा। इसके अलावा नगरीय निकायों के थाने पुलिस कर्मी भी मतदान प्रक्रिया पर कडी नजर रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा बटालियन मुरैना के डीएसपी की सेवा जिले में उपलब्ध कराई है। डीएसपी श्रीनिवास उपाध्याय को नगर पंचायत क्षैत्र दबोह की जिम्मेदारी दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: