रविवार, दिसंबर 06, 2009

मतगणना के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

मतगणना के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली द्वारा नगरीय निकाय के आम निर्वाचन की मतगणना के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसार नगर पालिका भिण्ड में 4 तथा नगर पालिका गोहद सहित नगर पंचायत मेहगांव, लहार, आलमपुर, दबोह, मिहोना, अकोडा, फूफ, गोरमी एवं मौ में दो-दो रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए गये है।

      नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्रमांक 1 से 8 के लिए अमरीश श्रीवास्तव, 9 से 18 के लिए डीआर कुर्रे, 19 से 28 के लिए आर.एन.शर्मा और 29 से 39 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी रिंकेश बैश्य बनाए गये है। नगरपालिका गोहद के वार्ड 1 से 9 के लिए एम.के.माथुर रिटर्निग अधिकारी और 10 से 18 के लिए श्रीमती नीना गौर ए.आर.ओ बनाई गई।

      नगर पंचायत मेहगांव के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 8 के लिए जेपी सैयाम आरओ और 9 से 15 के लिए रामचरण लाल शाक्य एआरआ,े नगर पंचायत लहार के वार्ड 1 से 8 के आरओ एस.के.दुबे और 9 से 15 वार्ड के एआरओ डीएन त्रिवेदी, नगर पंचायत आलमपुर के वार्ड 1 से 8 के लिए जेपी. जाटव और 9 से 15 के लिए केएम दीक्षित तथा नगर पंचायत दबोह के वार्ड 1 से 8 के आरओ मोहन सिंह परिहार, 9 से 15 के एआरओ सुरेश श्रीवास्तव बनाए गये।

      नगर पंचायत मिहोना के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 8 के आरओ एसके गर्ग और 9 से 15 वार्ड के एआरओ एसजी अग्रवाल नगर पंचायत अकोडा के 1 से 8 वार्ड के आरओ केआर चौकीकर और वार्ड 9 से 15 के एआर ओ एसएल दौहरे, नगर पंचायत फूफ के वार्ड क्र 1 से 8 के आरओ अशोक सेन तथा वार्ड 9 से 15 के एआरओ ज्ञानस्वरूप पटेल, नगर पंचायत गोरमी के वार्ड क्रमांक 1 से 8 के आरओ संतोष तिवारी और 9 से 15 के एआर ओ देवीसिंह तोमर तथा नगर पंचायत मौ के वार्ड 1 से 8 के आरओ एके तिवारी और वार्ड 9 से 15 केफूलसिंह जादौन एआरओ बनाए गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: