रविवार, दिसंबर 06, 2009

विश्व विकलांग दिवस पर सम्पन्न प्रतियोगिता में बालिकाएं रही अग्रणी

खेल एवं अन्य विधाओं में नि:शक्तजनों ने दिखाई प्रतिभा

विश्व विकलांग दिवस पर सम्पन्न प्रतियोगिता में बालिकाएं रही अग्रणी

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय भिण्ड के बीटीआई में सम्पन्न निशक्तजनों की खेल कूद सामर्थ्य प्रतियोगिता में नि:शक्तजनों ने अपनी प्रतियोगिता का परिचय दिया। खेल कूद सहित मटकी फोड, गायन, चित्रकला, जलेबी रेस प्रतियोगिताओं में बालकों के साथ साथ बालिकाओं ने भी अपनी कौशल प्रतिभा का परिचय दिया और अनैक विधाओं में बालिकाएं अग्रणी रही। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले भर में 60 नि:शक्तजनों ने भाग लिया। विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रशंसा पत्र दिए गये। प्रतिभागी कु.किरन को प्रथम स्थान अर्जित करने पर शील्ड के साथ 151 कु प्रियंका जैन को द्वितीय मुकाम हासिल करने पर शील्ड एवं 101 रूपये तथा कु पूजा को तृतीय स्थान पर रहने से शील्ड एवं 51 रूपये का पुरूस्कार दिया गया।

      मानसिक नि:शक्त की 100 मीटर दौड में सोनू दौहरे प्रथम विनोद दौहरे द्वितीय और सोनू टांक तृतीय रहे। श्रवण बाधितों की दौड में कौशल किशोर प्रथम विकास द्वितीय और राहुल तृतीय रहे। इसीप्रकार श्रवण बाधित बालिका की 100 मीटर दौड में पूजा रावत प्रथम रेनू बघेल द्वितीय पूजा निगम तृतीय रही। 11 से 18 वर्ष समूह की श्रवण बाधत 100 मीटर दौड में अभिशेख प्रथम बंटी तोमर द्वितीय और बंटी जाटव तृतीय तथा बालिका वर्ग में किरन प्रथम ज्योति द्वितीय और.पूजा तृतीय रही।

वैशाखी दौड में 11 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्यूस सिंह  प्रथम श्यामबाबू द्वितीय और महेश तृतीय रहे।  ट्रायसायकिल दौड 18 वर्ष आयु  समूह में श्याम बाबू प्रथम सुनील कुमार द्वितीय और लल्लू सिंह तृतीय रहे। जबकि 18 वर्ष आयु से कम ट्रायसायिक दौड में राहुल नरवरिया प्रथम विवेक शाक्य द्वितीय गोलू राजावत तृतीय रहे।

      जलेबी दौड प्रतियोगिता में में मानसिक नि:शक्तजन दिनेश टेलर प्रथम ब्रजेश द्वितीय और शैलेन्द्र गर्ग तृतीय रहे। मटकी फोड प्रतियोगिता में दृष्टि बाधित किरन प्रथम रही वही चित्रकला प्रतियोगिता में राहुल नरवरिया प्रथम प्रियका जैन द्वितीय और अजीत सेंगर तृतीय रहे । गायन एवं नृत्य में रेनू बघेल प्रथम पूजा राजावत द्वितीय और पूजा प्रजापति तृतीय रही इसीप्रकार बालक वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में वृजेश कुमार प्रथम विनोद कुमार द्वितीय और शैलेन्द्र तृतीय जबकि नृत्य में पूजा गोयल प्रथम अनिल शाक्य द्वितीय और राहुल कुशवाह तृतीय रहे। दृष्टिहीन नि:शक्तजन में राकेश सिंह प्रथम ओर  संतोष सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: