गुरुवार, जनवरी 14, 2010

भिण्ड जिले की 850 शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पन्न हुआ सूर्य नमस्कार

भिण्ड जिले की 850 शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पन्न हुआ सूर्य नमस्कार

भिण्ड 12 जनवरी 2010

      प्रदेश व्यापी आयोजन के तहत भिण्ड जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार किया गया। इस आयोजन में जिले की 32 हायर सैकेण्ड्री, 87 हाईस्कूल तथा 739 मिडिल स्कूल के छात्र छात्राए शामिल हुये। इसी क्रम में भिण्ड शहर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में सूर्य नमस्कार की 12 क्रियाएं (आसन) मास्टर ट्रेनर्स के देखरेख में सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस भिलवार कॉटनजीन स्थित उत्कृष्ट शाला के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुये। जिले भर में 136227 छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सूर्य नमस्कार में भाग लिया गया। विकास खण्ड भिण्ड में शासकीय शालाओं के 28767 छात्र और 13756 छात्राएं तथा अशासकीय संस्थाओं के 14483 छात्र और 8372 बालिकाएं विकास खण्ड गोहद में शासकीय शालाओं के 8800 छात्र और 5531 छात्राए तथा अशासकीय शालाओं के 3010 छात्र और 2004 छात्राए, विकास खण्ड मेहगांव की शालाओं के 4822 छात्र और 2808 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 1304 छात्र और 1022 छात्राएं, विकास खण्ड अटेर की शासकीय शालाओं के 8300 छात्र और 5050 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 4300 छात्र और 2005 छात्राएं विकास खण्ड रौन के शासकीय शालाओं के 2010 छात्र और 1225 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 1100 छात्र तथा 824 छात्राएं और विकास खण्ड लहार के शासकीय शालाओं के 3678 छात्र तथा 1068 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 2114 छात्र और 1022 छात्राएं शामिल हुये। इस आयोजन में 5762 शासकीय अधिकारी कर्मचारी, और 3090 गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: