गुरुवार, जनवरी 28, 2010

मतणगना की सभी तैयारियॉ पूर्ण लहार एंव रौन ब्लॉक की मतगणना आज

मतणगना की सभी तैयारियॉ पूर्ण लहार एंव रौन ब्लॉक की मतगणना आज

101 सरपंच, 44जनपद 5 जिला पंचायत बार्ड सहित 241 पंच पद के उम्मीदवारों का फैसला

भिण्ड 27 जनवरी 2010

       भिण्ड जिले के लहार एवं रौन विकास खण्ड में गुरूवार 28 जनवरी को  त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए होने वाली मतगणना की सभी तैयारियॉ पूर्ण हो चुकी है । मतगणना का कार्य प्रात:9 बजे से लहार एवं रौन विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। मतगणना के लिए नियुक्त किये गये सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों को प्रात:8 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। मतगणना के लिए विकास खण्ड रौन में 61 और लहार में 79 गणना टेबिल लगाई गई है। प्रत्येक टेबिल पर एक गणना सुपरवाईजर और दो गणना सहायक तैनात किये गये है। प्रत्येक वार्ड के लिए तीन गणना टेबिल लगाई गई है।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि जिले के प्रथम चरण में लहार एवं रौन में डाले गये मतों की गिनती 28 जनवरी को की जा रही है। जिसमें सरपंच पद के 101 जनपद पंचायत के 44, जिला पंचायत के 5 वार्डो सहित पंच पद के 241 उम्मीदवारों के निर्वाचन हेतु मतगणना की जाएगी। जिसमें विकास खण्ड लहार में पंच पद के 105, सरपंच पद के 61 जनपद पंचायत के 25 तथा जिला पंचायत के 3 सदस्य तथा विकास खण्ड रौन में पंच पद के 136, सरपंच पद के 40, जनपद पंचायत के 19 और जिला पंचायत के दो सदस्यों के लिए मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर प्राधिकार प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश होगा। मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन लेकर आना प्रतिबंधित रहेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: