रविवार, मार्च 14, 2010

कक्षा 12 वीं हायर गणित विषय में 94 नकल प्रकरण दर्ज

कक्षा 12 वीं हायर गणित विषय में 94 नकल प्रकरण दर्ज

परीक्षा केन्द्रों का तीन घण्टे तक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

भिण्ड 9 मार्च 2010

      मंगलवार 9 मार्च को हायर सैकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 वीं के हायर गणित विषय में सम्पन्न परीक्षा में भिण्ड जिले में 94 .नकल प्रकरण दर्ज किये गये। कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन एवं प्रवेशनर आए एस अधिकारियों के दल ने नकलची छात्रों एवं नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अकोडा,नयगांव, टेहनगुर परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के उडन दस्ते सहित जोनल अधिकारियों एवं आर्ब्जवर द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर नकलची छात्रों के नकल प्रकरण दर्ज किये गये। भिण्ड ब्लॉक में सर्वाधिक 69, अटेर में 20, और मेहगांव में 5 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। जबकि रौन,गोहद और लहार में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ।

एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे एवं उनके उडन दस्ते दल द्वारा सुरपुरा में 8, मसूरी एवं जमसारा में 3-3, डिप्टी कलेक्टर रिंकेश बैश्य और सहायक संचालक शिक्षा श्री त्रिपाठी के दल द्वारा टेहनगुर परीक्षा केन्द्र पर 8 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। इनके द्वारा टेहनगुर परीक्षा केन्द्र पर तीन घण्टे लगातार निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड मेहगांव में 5 नकलची छात्रों के प्रकरण बनाए गये। जबकि परीक्षा केन्द्र अटेर में तीन एवं मुरलीपुरा में एक नकल प्रकरण बनाया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: