रविवार, मार्च 14, 2010

परीक्षा में वाधक बने 9 लोग जेल भेजे गये , एसडीएम भिण्ड ने की कार्यवाही

परीक्षा में वाधक बने 9 लोग जेल भेजे गये , एसडीएम भिण्ड ने की कार्यवाही

भिण्ड 12 मार्च 2010

       बोर्ड परीक्षा की शांति भंग करने के साथ साथ परीक्षा को निर्विहन सम्पन्न कराने में बाधा करने वाले 9 लोग जेल भेजे गये है एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि 12 मार्च शुक्रवार को अकोडा परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बाधा पहुंचाने वाले 9 लोगों को धारा 151 के तहत जेल में निरूद्व किया गया है। इन लोगों द्वारा सक्षम प्रतिभूति प्रस्तुत नही करने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर उन्हें जेल भेजा गया है। जेल भेजे गये व्यक्तियों में निरोतम अभिलाख सिंह राजावत निवासी सगरा, रामभरोसे, नारायण सिंह तोमर निवासी कोथर पोरसा, रविसिंह पुत्र अरविन्द्र सिंह भदौरिया निवासी भदावर कॉलौनी भिण्ड, रामपिता पुत्र फुन्दी सिंह राजावत निवासी मोहन सिंह का पुरा, लोकेसिंह पुत्र किशन सिंह यादव निवासी आदर्श पावई, विपिन सिंह पुत्र विनोद सिंह गुप्ता निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड, रविन्द्र सिंह पुत्र मनीराम जाटव निवासी शिवनंदन सिंह का पुरा ऊमरी, मनीष पुत्र केशव सिंह निवासी जामना देहात भिण्ड,तथा रामोतार पुत्र श्यामशरण सिंह दौहरे निवासी मिहोना शामिल है। इन सभी के द्वारा हाईस्कूल परीक्षा की शांति को भंग किया गया। पुलिस थाने द्वारा प्रस्तुत इस्तगाता 4/10 के तहत प्रतिभूति की मांग की गई। प्रतिभूति प्रस्तुत नही करने पर एसडीएम भिण्ड द्वारा जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: