शनिवार, अप्रैल 10, 2010

भिण्ड जिले में ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई हेतु हलधर योजना शुरू पात्र कृषकों को मिलेगा 50प्रतिशत अनुदान

भिण्ड जिले में ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई हेतु हलधर योजना शुरू पात्र कृषकों को मिलेगा 50प्रतिशत अनुदान

हलधर योजना में 1650 हेक्टेयर जुताई का लक्ष्य

भिण्ड 9 अप्रैल 2010

        छोटे एवं कमजोर कृषकों की उत्पादकता बढाने एवं जल संग्रहण के मद्देनजर कृषि विभाग भिण्ड द्वारा ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई के लिए हलधर योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के लिये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लघु एवं सीमांत कृषक पात्र होगें। पात्र कृषकों को गहरी जुताई का 50 प्रतिशत या अधिकतम रूपया 1000 प्रति हैक्टर जो भी कम हो अनुदान के रूप में देय होगा। अनुदान की अधिकतम सीमा एक हैक्टर प्रति कृषक होगी।

       उक्त जानकारी उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने देते हुये योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों से अपना आवेदन प्रपत्र-1 में भरकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रस्तुत करने की सलाह दी है। इस योजना का लाभ कृषकों को पहले आओं पहले पाओं के आधार पर दिया जायेगा। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन ग्राम पंचायत के माध्यम से कराकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को प्रेषित करेगें। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आवेदनों का अनुमोदन जनपद पंचायत से कराकर उप संचालक कृषि को प्रेषित करेगें। उप संचालक कृषि जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति से हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन करायेगें।

       गहरी जुताई का कार्य कृषक अपनी इच्छा अनुसार मोल्ड बोर्ड एमबी प्लाऊ डिस्क प्लाऊ, विर्सिबल प्लाऊ, द्वारा कराये 6 इंच से से अधिक जुताई के गहरी होनी चाहिए अन्य यंत्रों द्वारा की गई जुताई मान्य नही होगी। शासन द्वारा भिण्ड जिले के लिए 1650 हैक्टर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी 6 विकास खण्डों को 275-275 हैक्टर में लक्ष्य को विभाजित कर दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: