बुधवार, अप्रैल 21, 2010

सरपंच, सचिव को नोटिस रोजगार नही देने पर हुई कार्यवाही

सरपंच, सचिव को नोटिस रोजगार नही देने पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 20 अप्रेल 2010

       ग्राम पंचायत सौरा तहसील अटेर के सरपंच एवं सचिव को मनरेगा के तहत कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को ग्राम पंचायत क्षेत्र में शुरू किये गये निर्माण कार्यो की सही जानकारी नही देने पर कारण बताओं नोटिस जारी किये जाकर तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये है।

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अटेर एसएल सोनी ने बताया कि ग्राम मल्लपुरा के 26 व्यक्तियों द्वारा कलेक्टर को सामूहिक रूप से दिये गये आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत सौरा के सरपंच एवं सचिव द्वारा महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना उन्हे पंचायत में शुरू हुये रोजगार मूलक निर्माण कार्यो की सही जानकारी नही दी जा रही है। जबकि वे ग्राम पंचायत में निवास करते है और जाबकार्ड धारी व्यक्ति है। रोजगार मूलक कार्य नही मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर  सरपंच एवं सचिव को पदीय दायित्व के निर्वाहन में उदासीनता बरतने के कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया हैे। निर्धारित तीन दिवस की अवधि में संतुष्टिकारक जबाव प्रस्तुत नही करने पर सरपंच सचिव को पद से प्रथक करने की एक पक्षीय कार्यवाही की भी जाएगी। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: