शुक्रवार, जुलाई 23, 2010

जनसंख्या स्थिरता हेतु लाभप्रद है प्रेरणा योजना बीपीएल प्रेरणा दम्पत्ति को 19 हजार तक का लाभ

जनसंख्या स्थिरता हेतु लाभप्रद है प्रेरणा योजना बीपीएल प्रेरणा दम्पत्ति को 19 हजार तक का लाभ

भिण्ड 22 जुलाई 2010

       मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डा राकेश शर्मा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कभ्याण द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए लाभप्रद प्रेरणा योजना लागू की गई है। प्रेरणा दम्पत्ति को 5 हजार से लेकर 19 हजार तक के किसान विकास पत्र प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते है। उक्त योजना का मुख्य उद्देश्य बढती जनसंख्या को स्थर करना  है। प्रदेश में बीते  अप्रैल माह से मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रेरणा योजना की शुरू की जाकर 22 हितग्राही परिवारों को लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर भिण्ड द्वारा प्रेरणा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जनपद एवं ग्राम स्तर सहित नगरीय निकायों में व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर देने और गरीबी रेखा कार्ड धारी विवाहित महिलाओं को पात्रता अनुसार लाभान्वित कराने के निर्देश दिये है।

19 वर्ष में विवाह हो

       महिला का विवाह 19 वर्ष या इससे अधिक उम्र मे होने पर 5 हजार रूपये का किसान विकास पत्र दिया जाता है। प्रथम संतान विवाह के दो वर्ष पश्चात अर्थात महिला की उम्र 21 वर्ष अथवा इससे अधिक होने पर, संतान बेटी होने पर 7 हजार रूपये एवं बेटा होने पर 5 हजार रूपये का किसान विकास पत्र दिया जाता है।

द्वितीय संतान पर आपरेशन जरूरी

द्वितीय संतान प्रथम संतान के जन्म के तीन वर्ष पश्चात होना चाहिए। साथ द्वितीय संतान के जन्म के एक वर्ष कें अंदर परिवार कल्याण आपरेशन कराना होगा। द्वितीय  संतान में बेटी होने पर 7 हजार रूपये एवं बेटा होने पर 5 हजार रूपये का किसान विकास पत्र दिया जाता है। इस प्रकार ऐसे दम्पत्ति जो प्रेरणा योजना के मापदंड को पूरा करते है, उन्हें रूपये 5 हजार से रूपये 19 हजार तक राशि के किसान विकास पत्र प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किये जाते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: