शुक्रवार, जुलाई 23, 2010

ऑन लाईन जनसुनवाई के 6 केन्द्र स्थापित ग्रामीण अंचलों की शिकायत निवारण हेतु हुआ सुविधा का विस्तार

ऑन लाईन जनसुनवाई के 6 केन्द्र स्थापित ग्रामीण अंचलों की शिकायत निवारण हेतु हुआ सुविधा का विस्तार

भिण्ड 22 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों के आम लोगो की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निदान के लिए खण्ड स्तरों पर ऑन लाईन जनसुनवाई  के तहत आईसेक्ट के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्रो को स्थापित कराया गया है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से आम ग्रामीणजन विभिन्न प्रकार की समस्याओं को खण्ड स्तर पर आई सेक्टर नागरिक सुविधा केन्द्र के द्वारा ऑन लाईन करा सकेगें। कलेक्टर की पहल पर ग्रामीण अंचलों की शिकायत निवारण हेतु जनसुनवाई केन्द्रों का विस्तार होने से समस्याओं के निराकरण में मदद मिलेगी। ब्लॉक भिण्ड के लिए आईसैक्ट नागरिक सुविधा केन्द्र आर्शीवाद मोटर्स ग्वालियर रोड पर स्थापित किया गया है। केन्द्र का दूरभाष क्रमांक 07534-240954 तथा मोबाईल नम्बर 9826214768 है, मेहगांव में नागरिक सुविधा केन्द्र शारदा कम्प्यूटर कॉलेज गांधी रोड पर स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07527-255955 और मोबाईल क्र 9826221886 है। गोहद के जोशी कम्प्यूटर सेंन्टर में नागरिक सुविधा केन्द्र बनाया गया है जिसका दूरभाष 07539-210600 तथा मोबाईल क्र 9926261215 है। ब्लॉक अटेर के ग्राम सुरपुरा में बनाए गये नागरिक सुविधा केन्द्र का नम्बर 07534-287456 है। मिहोना के वार्ड नम्बर 6 में स्थापित केन्द्र का मोबाईल नम्बर 9926661874 और लहार के सुविधा केन्द्र को गुर्जर इन्टरनेट डेनिडा भवन रोड पर बनाया गया है जिसका दूरभाष 07529-253740 है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: