शनिवार, जुलाई 03, 2010

खेरिया सिध की खाद्यान्न दुकान शील्ड ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

खेरिया सिध की खाद्यान्न दुकान शील्ड ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने शुक्रवार को मेहगांव तहसील के ग्राम खेरिया सिंध में संचालित सेवा सहकारी समिति की दुकान को किये गये आकस्मिक निरीक्षण में बंद पाये जाने से शील्ड कराया गया। कलेक्टर  एवं सीईओ जिला  पंचायत भिण्ड अर्जुन सिंह डाबर को ग्रामीणों द्वारा सेवा सहकारी समिति के नही खुलने और राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण नही करने की शिकायत की गई। कलेक्टर द्वारा आकस्मिक रूप से ग्राम का भ्रमण कर खाद्यान्न दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकान बंद पाई जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से शील्ड कराया गया और क्षेत्रीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अनुमति के बिना खाद्यान्न दुकान को नही खोलने के निर्देश दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: