शुक्रवार, सितंबर 25, 2009

जनसम्पर्क कर्मचारियों ने श्री वशिष्ठ को भावभीनी विदाई दी

जनसम्पर्क कर्मचारियों ने श्री वशिष्ठ को भावभीनी विदाई दी

भिण्ड 23 सितम्बर 2009

भिण्ड/ जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड के कर्मचारियों द्वारा जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ को भावभीनी विदाई कार्यालय परिसर में दी गई। इस मौके पर एनआईसी प्रमुख श्री अजय त्रिपाठी, एसडीएम लहार श्री एसके दुबे, जिला कोषालय अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया व कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

      इस मौके पर जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ का स्थानांतरण भिण्ड कार्यालय से संभागीय कार्यालय ग्वालियर हो जाने पर कार्यालय के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। विदाई देने वालों में कार्यालय के बडे बाबू श्री रघुवीर सिंह, श्री अंगद सिंह पाल, श्री सुदामा प्रसाद, श्री विनोद यादव, श्री रमेश सिंह भदौरिया, श्री रामदीन जाटव, श्री बडेलाल ओझा आदि शामिल थे।

 

जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ का विदाई समारोह सम्पन्न

जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ का विदाई समारोह सम्पन्न

भिण्ड 23 सितम्बर 2009

      जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ को पत्रकार समूह द्वारा सर्किट हाउस में भावभीनी विदाई देने का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सांसद प्रतिनिधि श्री अजय शर्मा द्वारा किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधान संपादक संजय की आंख ने की। इस मौके पर संचालन कार्य को गति देते हुये श्री शर्मा द्वारा सभी समाचार पत्रों के पत्रकारों द्वारा विदाई सम्बन्धित उद्गार प्रस्तुत किए गये। विशेष रूप से चौथी दुनिया के ब्यूरों प्रमुख श्री मुकेश मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम में अहम भूमिका अदा की गई।

      श्री मिश्रा द्वारा जनसम्पर्क अधिकारी के कार्य व्यवहारिता, दक्षता एवं कर्त्वयता का सटीक उदाहरण प्रस्तुत कर श्री वशिष्ठ को नैतिक एवंर् कत्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में सराहा गया। विदाई समारोह में उपस्थित पत्रकारो द्वारा उत्कृष्ट कण्ठ से श्री वशिष्ठ के कार्य व्यवहार की प्रशंसा की। अध्यक्षता करते हुये श्री एसएस सिकरवार ने अपने उदबोधन में कहा कि श्री अनिल कुमार वशिष्ठ की कार्य शैली व्यक्तित्व एवं कृतित्व के दोनो ही धारा है। समाज एवं पत्रकार जगत के लिए निर्णित रही जो एक याददास्त रहेगी। प्रमुख रूप से उदबोधन में श्री मायाराम मिश्रा ने कहा कि श्री वशिष्ठ जी का स्थानांतरण भले ही हो गया हो लेकिन वो हमेशा पत्रकारों के दिलों में रहेगें। अन्य उदबोधन देने वालों में श्री गुणाकेश पाराशर, श्री किशोर शर्मा, श्री सुभाष त्रिपाठी, श्री मनोज कटारे, श्री अशोक सिंह भदौरिया एडवोकेट, श्री भारत सिंह रावत, श्री विकास जोशी, श्री गणेश भारद्वाज, श्री प्रवीण परिहार, श्री सोरभ शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री संतोष शर्मा, श्री अनिल भारद्वाज, श्री मनोज श्रीवास, श्री बबलू शर्मा, श्री रामेन्द्र सिंह चौहान, जनसम्पर्क विभाग के बडे बाबू श्री रघुवीर सिंह, श्री अंगद सिंह पाल, श्री सुदामा प्रसाद, श्री विनोद यादव, श्री रमेश सिंह भदौरिया, श्री रामदीन जाटव, श्री बडेलाल ओझा आदि शामिल थे।