बुधवार, अप्रैल 14, 2010

कक्का की आप बीती पर खूब हसे ग्रामीण

कक्का की आप बीती पर खूब हसे ग्रामीण

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       गोहद ब्लॉक के चिन्हित ग्रामों में समग्र स्वच्छता और जन स्वास्थ्य विषय पर संचालित विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्रामीणों को गीत संगीत और हास्य नाटकों के जरिये जागरूक बनाया जा रहा है। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय म.प्र. भोपाल की मन्दौर और ग्वालियर इकाईयॉ विकास खण्ड के अधिकारियों के साथ पहुच रही है। गत दिवस प्रचार दल ग्राम बाराहेट और रायतपुरा पहुंचा, जहॉ भोर नामक नाटक का मंचन हुआ। यह नाटक समग्र स्वच्छता एवं अन्धविश्वासों पर केन्द्रित था। नाटक की केन्द्रीय भूमिका में कक्का ने ग्रामीणों को खूब हॅसाते हुये शौचालय निर्माण एवं वातावरण स्वच्छ बनाये रखने की बात कही।

       इस अवसर पर अभियान के नोडल अधिकारी अजय उपाध्याय ने कहॉ कि शौचालय निर्माण की दिशा में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिलाये अपने घर पर शौचालय निर्माण के लिए मुखिया को प्रेषित करने का आग्रह करे। समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक राकेश खरे ने ग्रामीणों से शोचालय निर्माण का आव्हान किया। ग्राम रायतपुरा में आयोजित जागरूकता शिविर में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रवि शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना, कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम के साथ ही एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम की जानकारी दी। कृषि एवं उद्यानकी विभाग के लाखन सिंह भदौरिया एवं डीआर सोलंकी ने कृषि और उद्यानकी विभाग लाखन सिंह भदौरिया एवं डीआर सोलंकी ने कृषि और उद्यानकी विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। कार्यक्रम के पश्चात गॉव में निर्माणाधीन सोकपिट (सोखता गड्डा)का अधिकारियों ने ग्रामीणजनों के साथ अवलोकन किया तथा सुधार के संबंध में आवश्यक जानकारियॉ दी। ग्राम वाराहेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निदेशालय की मन्दसौर इकाई के प्रभारी डीएस परमार ने खुला प्रश्न मंच का आयोजन किया। प्रश्न मंच में शिक्षा, स्वास्थ्या, सर्व शिक्षा अभियान, स्चच्छता आदि विषयों पर प्रश्न पूछे तथा सही जबाव देने वालों को पुरूष्कृत किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण महिलाऐ एवं पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार सीएस सिंह ग्वालियर ने माना।

 

भिण्ड,अटेर,मेहगांव ब्लॉक की आंगनबाडी केन्द्रों पर निरीक्षण

भिण्ड,अटेर,मेहगांव ब्लॉक की आंगनबाडी केन्द्रों पर निरीक्षण

कुपोषित बच्चों के बजन की जानकारी ली गई

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       महिला एवं बाल विकास संचालनालय भोपाल के उप संचालक एसके शर्मा ने विकास खण्ड भिण्ड,अटेर एवं मेहगांव में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु लिये जा रहे वजन लेने की गतिविधियों की जमीनी जानकारी का अवलोकन किया। उप संचालक ने भिण्ड नगर स्थित सरोज नगर, ओझा नगर, अटेर रोड तथा अटेर विकास खण्ड के ग्राम गढूपुरा, पिथनपुरा, गोअरखुर्द ग्राम के विजय राम का पुरा तथा मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम विजयपुरा में संचालित आंगनबाडी केन्द्रो का विभागीय अधिकारियों के साथ किये गये निरीक्षण में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने सांझा चूल्हा व्यवस्था के तहत संचालित पोषण आहार टेकहोमराशन आंगनबाडियों की निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित हो रहे मंगल दिवस की जानकारी भी ली। निरीक्षण के उपरांत उप संचालक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को मैदानी अंचलों में संचालित हो रही आंगनबाडी केन्द्रों की स्थिति से अवगत कराते हुये आंगनबाडी केन्द्रों की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के बच्चों के कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए जिले की कार्य योजना बनाने के संबंध में भी चर्चा करी।

 

स्वरोजगार योजना में आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगार योजना में आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       जिला व्यापार उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। महाप्रबंधक ने बताया कि दीनदयाल रोजगार योजना, रानी दुर्गावती रोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्रजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना में स्वरोजगार की स्थापना हेतु दिये जाने वाले ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र उद्योग केन्द्र कार्यालय से 20 अप्रैल से प्राप्त होगें। इच्छुक हितग्राही ऋण एवं अनुदान प्राप्ती के लिए कार्यालयीन समय एवं दिवस पर सम्पर्क कर सकेगें। हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए जनपद स्तर पर खण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जाएगे। हितग्राहियों को 30 मई तक आवेदन दिये जाएगे।

 

विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन आज बुजुर्ग और युवा पीढी जल संवाद के जरिए करेगें जनचर्चा

विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन आज बुजुर्ग और युवा पीढी जल संवाद के जरिए करेगें जनचर्चा

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि प्रदेश व्यापी जलाभिषेक अभियान के तहत भिण्ड जिले की सभी 443 ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती को विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन होगा। इस आयोजन में  मुख्य रूप से बुजुर्ग जल संवर्द्वन के लिए भावी पीढी को गांव की जल परंपराओं, उसके संरक्षण एवं सर्म्बद्व के इतिहास तथा तरीकों से अवगत करायगें। इस अभियान में पुरानी जल संरचनाओं का जन सहयोग से पुर्न उत्थान किया जाएगा। जलाभिषेक अभियान के तहत ग्राम की पुरानी जल संरचनाओं को पुर्न जीवित करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्ग के पास जल संरक्षण और संवर्द्वन के बारे में जो अनुभव है उस अनुभव को युवा भावी पीढी के साथ बांटा जाएगा। विशेष ग्राम सभा के समुचित क्रियान्वयन के लिए मैदानी स्तर पर निर्देश प्रसारित किये जाकर नोडल अधिकारी बनाए गये है। इस अभियान में गांव के भागीरथ कृषक को भी शामिल किया जाएगा। बुजुर्ग लोग गांव में पूर्व के बर्षो में उपलब्ध पानी की उपलब्धता हरियाली जंगल की संम्बर्द्वता की जानकारी युवाओं को देगें। विशेष ग्राम सभा में बुजुर्ग और युवा पीढी मिलकर ग्राम पंचायत में एक बृहद स्वरूप के जल संरक्षण और भूजल कार्यो की शुरूआत करेगें। विशेष ग्राम सभा में सांसद, विधायक, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।

 

भण्डारित रेत के साक्ष्य वांछित ग्राम सढा,भारोली खुर्द एवं कला के निरीक्षण में पाया गया 15177 घन मीटर रेत का भण्डारण

भण्डारित रेत के साक्ष्य वांछित ग्राम सढा,भारोली खुर्द एवं कला के निरीक्षण में पाया गया 15177 घन मीटर रेत का भण्डारण

कलेक्टर ने दिये आदेश

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि जिले के मेहगांव तहसील के ग्राम सढा, भारौली खुर्द एवं भारौली कला में स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण में खनिज रेत का भण्डारण पाये जाने पर जिला प्रशासन द्वारा पाई गई रेत को जप्त किया गया है। प्रशासन द्वारा ग्रामों में भण्डारित रेत की वैधानिकता के संबंध में 16 अप्रैल तक साक्ष्य आमंत्रित किये गये है। निर्धारित दिनांक तक साक्ष्य प्रस्तुत नही किये जाने की स्थिति में भण्डारित रेत राजसात की जाएगी। निरीक्षण में भारौली खुर्द के 10 स्थानों से 11997 घन मीटर ग्राम सढा से 2400 तथा भारौली कला से 780 घन मीटर सहित कुल 15177 घन मीटर रेत जप्त की गई।

 

संभागायुक्त ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा मनरेगा में स्टापडेम, मेढबंधान कार्य हेतु जागरूक बनाए

संभागायुक्त ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा मनरेगा में स्टापडेम, मेढबंधान कार्य हेतु जागरूक बनाए

भिण्ड 12 अप्रैल 2010

       चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में सोमबार को विभाग वार संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन अपर कलेक्टर छोटे सिंह सहित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी योजना की समीक्षा में संभागायुक्त ने ग्रामों में स्टाफ डेम, मेढ बंधान, तथा नाले निर्माण कार्य कराने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि मनरेगा में प्राप्त 13 करोड की राशि में से प्रत्येक ग्राम पंचायत को अग्रिम के रूप में दो-दो लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन द्वारा 150 पुराने तालाबों की मरम्मत एवं जीर्णोद्वार कार्य का प्रस्ताव तैयार करने और नहरों की मरम्मत के प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी गई।

सीईओ जनपद पंचायत की सीआर में नरेगा कार्य की धीमी प्रगति का उल्लेख हो

चंबल संभागायुक्त एसडी  अग्रवाल ने भिण्ड जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी योजना के तहत कार्यरत अमले जिसमें उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल है के द्वारा संचालित निर्माणाधीन कार्यो की निगरानी नही की जा रही है जिसके चलते निर्माण कार्यो की समुचित प्रगति प्राप्त नही हो रही है जिसके चलते भिण्ड जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली में इस आशय की टिप्पणी उल्लेखित करने के निर्देश दिये।

रसोई एवं भण्डार गृह नही बनाने वाले सचिवों की एफआईआर दर्ज हो

चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने भिण्ड जिले में रसोई घर एवं भण्डार गृह निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा रसाई घर एवं भण्डार गृह निर्माण के लिए राशि तो की गई परंतु निर्माण कार्य शुरू नही किये गये है उन सभी पंचायतों के सचिवों को सीईओ जिला पंचायत द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करे तथा ऐसे सचिवों के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।

विभिन्न विभागों में संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि संबंधित एजेन्सी निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराए और कार्यो को पूर्ण कराने में अनावश्यक विलम्ब नही करे। आयुक्त द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न योजनान्तर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के समक्ष उनके प्रभार क्षेत्रों में संचालित पहुंच मार्ग निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने के लिए ठैकेदारों को समक्ष में बुलाकर चर्चा कराए।

गुणवत्ता युक्त गणवेश क्रय कराए

संभागायुक्त चंबल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि बच्चों को प्रदाय की जाने वाली नि:शुल्क गणवेश गुणवत्ता युक्त क्रय कराए इस संबध में शिथिलिता नही बरते। नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण की जानकारी देते हुये बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जिले में लगभग 67 प्रतिशत पाठयपुस्तके वितरित की जा चुकी है। जबकि कक्षा 9वीं से 12 के छात्रों के लिए वितरण हेतु पुस्तके जिले को प्राप्त हो चुकी है। जिले के लगभग 7 हजार 500 बालिकाओं को नि:शुल्क सायकिले वितरित की जाएगी।

मजदूरों को कार्य हेतु प्रेरित करने विशेष शिविरों का आयोजन

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा में सीईओ जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य कराने के लिए ग्रामों में मजदूर नही आ रहे है। आयुक्त द्वारा ग्रामों में मजदूरों को प्रेरित करने के लिए खण्ड स्तरीय विशेष शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए गये। जिसके तहत 23 अप्रैल को मेहगांव एवं गोहद ब्लॉक में, 24 को अटेर एवं भिण्ड में तथा 26 को रौन एवं लहार में शिविर होगें।

शिथिलितता बरतने वाले सचिवों के वित्तीय अधिकार समाप्त करें

चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने ग्राम पंचायतों में संचालित कार्यो एवं गतिविधियों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिए कि जो सचिव महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी योजना विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं शिथिलितता बरत रहे है उनके वित्तीय अधिकार समाप्त करें।

 

जलाभिषेक अभियान : ग्राम सभाओं में जल संवाद के लिये आमने-सामने होंगे बुजुर्ग और युवा अम्बेडकर जयंती पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन

जलाभिषेक अभियान :    ग्राम सभाओं में जल संवाद के लिये आमने-सामने होंगे बुजुर्ग और युवा अम्बेडकर जयंती पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन

भिण्ड 12 अप्रैल, 2010 

       अम्बेडकर जयंती पर प्रदेश व्यापी जलाभिषेक अभियान के तहत भिण्ड जिले की सभी443 ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में इस बार बुजुर्ग अपने अनुभवों को युवाओं के साथ साझा करेंगे। जलाभिषेक अभियान शुरूआत 10 अप्रैल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रतलाम में किया गया है। जल संवाद की इस ग्राम सभा में भावी पीढ़ी को गाँव की जल परम्पराओं, उसके संरक्षण और संवर्ध्दन के इतिहास और तरीकों से अवगत कराया जायेगा। अभियान में पुरानी जल संरचनाओं को जन सहयोग से किया जाएगा।

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बतायाा कि इस बार के जलाभिषेक अभियान को पुरानी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गों के पास जल संरक्षण, संवर्ध्दन और उसके इतिहास के जो अनुभव हैं उन्हें भावी पीढ़ी के साथ साझा करने की हमने योजना बनाई है। इसका उद्देश्य यही है कि भावी पीढ़ी पानी को बचाने और बढ़ाने के लिये अपने बुजुर्गों से समृध्द तकनीकों को जान सके।

       अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को जिले की सभी ग्राम पंचायतों  के गाँवों में ग्राम सभाएं आयोजित की जायेंगी जिसमें गाँव के बुजुर्ग और युवा दोनों को शामिल किया जायेगा। इसमें गाँव के भागीरथ कृषक भी शामिल होंगे। बुजुर्ग लोग गाँव में पूर्व में पानी की पर्याप्त उपलब्धता, व्यापक हरियाली, जंगल की समृध्दता से युवाओं को अवगत करायेंगे और यह भी बतायेंगे कि यह जो पर्यावरण था उसके कारण क्या थे और आज जल संकट और जंगल विहीन होते गाँव का कारण क्या है। इससे युवा अपने गाँव के पर्यावरण को पूर्ववत बनाने के लिये प्रेरित हो सकेंगे। ग्राम सभाओं के बाद दोनों पीढ़ियां मिलकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक वृहद स्वरूप के जल संरक्षण और भू-जल संवर्ध्दन के कार्य की शुरूआत करेंगे। इन सभी ग्राम सभाओं की कार्यवाही को रिकार्ड करने के साथ ही वीडियो रिकार्डिंग भी की जायेगी। स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में निमंत्रित किया जायेगा।

 

परिचर्चा एवं प्रश्न मंच से ग्रामीण जान रहे है स्वास्थ, शिक्षा एवं स्वच्छता की बारीकियॉ डीएफपी के प्रचार अभियान ने गोहद में पकडी गति

परिचर्चा एवं प्रश्न मंच से ग्रामीण जान रहे है स्वास्थ, शिक्षा एवं स्वच्छता की बारीकियॉ डीएफपी के प्रचार अभियान ने गोहद में पकडी गति

भिण्ड 12 अप्रैल 2010

       क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भोपाल तथा जिला प्रशासन भिण्ड के संयुक्त तत्वाधान में गोहद विकास खण्ड के चिन्हित ग्रामों में शुरू हुए 12 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्रामीणजनों को परिचर्चा, जनसंवाद और प्रश्न मंच के जरिए स्वास्थ, शिक्षा एवं स्वच्छता की बारीकियॉ समझाई जाकर जागरूक बनाया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भोपाल की उप निदेशक के निर्देशन में तैयार किये गये कार्यक्रमों में अधिकाधिक ग्रामीणों की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीणों को जागरूक बनाने के लिए फोटो प्रदर्शनी, पोस्टर एवं प्रचार साहित्य के वितरण के साथ साथ समग्र स्वच्छता, सर्व शिक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन तथा एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए परिचर्चाए जन संवाद तथा प्रश्न मंच कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

पारिवारिक विकास के लिए सोच एवं दृष्टि बदलने का आव्हान

       विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्राम टुडीला एवं इकाहरा में आयोजित जन जागृति कार्यक्रमों मे वक्ताओं द्वारा पारिवारिक विकास के लिए ग्रामीणों से उनकी सोच एवं दृष्टि बदने का आव्हान किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि पारिवारिक भलाई के लिए सर्वप्रथम जागरूक बने। जागरूक बनने पर ही तरक्की का मार्ग शुरू होगा। जन जागृति कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं को रखा गया जिसका समाधान कारक उत्तर विभागीय अधिकारियों को दिया गया। विशेष प्रचार अभियान में योजनाओं की जानकारी मिलने के उपरांत ग्रामीणो द्वारा अपने जिज्ञासों एवं प्रस्तुत के उत्तर भी अधिकारियों से प्राप्त किये गये। ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण संस्थागत प्रस्रव के लाभ के संबंध में प्रश्न पूछे गये। गीत एवं नाटक विभाग के कलाकारों द्वारा गीत एवं संगीत तथा नाटक के जरिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।