रविवार, दिसंबर 06, 2009

सावधान ।। म.प्र. शासन की वेबसाइटों पर वायरस है, हेडलाइन अपडेशन पर न क्लिक करें और न वेबसाइटों पर सीधे जायें

सावधान ।। म.प्र. शासन की वेबसाइटों पर वायरस है

हेडलाइन अपडेशन पर न क्लिक करें और न वेबसाइटों पर सीधे जायें

मुरैना (ग्‍वालियर टाइम्‍स) 6 दिसम्‍बर 09, हम ग्‍वालियर टाइम्‍स के सुधी पाठकों और व्‍यूअर्स को सचेत कर रहे हैं कि यद्यपि वेब सिंडीकेशन के कारण म.प्र. शासन की वेबसाइटों के समाचार ग्‍वालियर टाइम्‍स पर आटोमेटिक अपडेट होते हैं और इन्‍हें अपडेशन से ग्‍वालियर टाइम्‍स प्रतिबंधित नहीं कर रही है । लेकिन ग्‍वालियर टाइम्‍स के सिक्‍योरिटी सिस्‍टम द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार म.प्र. शासन की कई / कुछ वेबसाइटों से खतरनाक वायरस इन्‍फेक्‍शन्‍स और ट्रॉजन हॉर्स के अलार्म और एबॉर्ट कनेक्‍शन के नोटिस मिल रहे हैं ।

विशेष कर जनसंपर्क संचालनालय म.प्र. की वेबसाइट पर फेविकॉन से लेकर एच.टी.एम.एल. और जावा स्क्रिप्‍ट आदि सर्वत्र वायरस और ट्रॉजन हॉर्स चेतावनी मिल रही है । जिन पाठकों और व्‍यूअर्स द्वारा अपडेटेड एण्‍टी वायरस तथा फायरवाल उपयोग नहीं की जा रही है उनके कम्‍प्‍यूटर्स क्षतिग्रस्‍त हो सकते हैं ।

हालांकि संबंधित वेबसाइटों की हेडलाइन अपडेशन हमने ब्लाक नहीं की हैं किन्‍तु फिलहाल म.प्र. सरकार की वेबसाइटों से अपडेट होकर आने वाली हेडलाइनों पर न तो क्लिक करें और न सीधे इन वेबसाइटों को खोलें । और अपना एण्‍टीवायरस तथा फायरवाल अद्यतन यानि अपडेट तुरन्‍त रखें ।      

 

शासकीय दायित्व निर्वाहन में लापरवाही पडी महगी , कीरतपुरा पटवारी निलंबित

शासकीय दायित्व निर्वाहन में लापरवाही पडी महगी , कीरतपुरा पटवारी निलंबित

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे द्वारा पटवारी हल्का नम्बर 48 कीरतपुरा मायाराम यादव को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा अभिलेख अदतन नही रखने और किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय भिण्ड में सम्बर्द्व किया गया है निलंबन अवधि में नियामानुसार निर्वाहन भत्ता देह होगा।

 

विश्व विकलांग दिवस पर सम्पन्न प्रतियोगिता में बालिकाएं रही अग्रणी

खेल एवं अन्य विधाओं में नि:शक्तजनों ने दिखाई प्रतिभा

विश्व विकलांग दिवस पर सम्पन्न प्रतियोगिता में बालिकाएं रही अग्रणी

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय भिण्ड के बीटीआई में सम्पन्न निशक्तजनों की खेल कूद सामर्थ्य प्रतियोगिता में नि:शक्तजनों ने अपनी प्रतियोगिता का परिचय दिया। खेल कूद सहित मटकी फोड, गायन, चित्रकला, जलेबी रेस प्रतियोगिताओं में बालकों के साथ साथ बालिकाओं ने भी अपनी कौशल प्रतिभा का परिचय दिया और अनैक विधाओं में बालिकाएं अग्रणी रही। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले भर में 60 नि:शक्तजनों ने भाग लिया। विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रशंसा पत्र दिए गये। प्रतिभागी कु.किरन को प्रथम स्थान अर्जित करने पर शील्ड के साथ 151 कु प्रियंका जैन को द्वितीय मुकाम हासिल करने पर शील्ड एवं 101 रूपये तथा कु पूजा को तृतीय स्थान पर रहने से शील्ड एवं 51 रूपये का पुरूस्कार दिया गया।

      मानसिक नि:शक्त की 100 मीटर दौड में सोनू दौहरे प्रथम विनोद दौहरे द्वितीय और सोनू टांक तृतीय रहे। श्रवण बाधितों की दौड में कौशल किशोर प्रथम विकास द्वितीय और राहुल तृतीय रहे। इसीप्रकार श्रवण बाधित बालिका की 100 मीटर दौड में पूजा रावत प्रथम रेनू बघेल द्वितीय पूजा निगम तृतीय रही। 11 से 18 वर्ष समूह की श्रवण बाधत 100 मीटर दौड में अभिशेख प्रथम बंटी तोमर द्वितीय और बंटी जाटव तृतीय तथा बालिका वर्ग में किरन प्रथम ज्योति द्वितीय और.पूजा तृतीय रही।

वैशाखी दौड में 11 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्यूस सिंह  प्रथम श्यामबाबू द्वितीय और महेश तृतीय रहे।  ट्रायसायकिल दौड 18 वर्ष आयु  समूह में श्याम बाबू प्रथम सुनील कुमार द्वितीय और लल्लू सिंह तृतीय रहे। जबकि 18 वर्ष आयु से कम ट्रायसायिक दौड में राहुल नरवरिया प्रथम विवेक शाक्य द्वितीय गोलू राजावत तृतीय रहे।

      जलेबी दौड प्रतियोगिता में में मानसिक नि:शक्तजन दिनेश टेलर प्रथम ब्रजेश द्वितीय और शैलेन्द्र गर्ग तृतीय रहे। मटकी फोड प्रतियोगिता में दृष्टि बाधित किरन प्रथम रही वही चित्रकला प्रतियोगिता में राहुल नरवरिया प्रथम प्रियका जैन द्वितीय और अजीत सेंगर तृतीय रहे । गायन एवं नृत्य में रेनू बघेल प्रथम पूजा राजावत द्वितीय और पूजा प्रजापति तृतीय रही इसीप्रकार बालक वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में वृजेश कुमार प्रथम विनोद कुमार द्वितीय और शैलेन्द्र तृतीय जबकि नृत्य में पूजा गोयल प्रथम अनिल शाक्य द्वितीय और राहुल कुशवाह तृतीय रहे। दृष्टिहीन नि:शक्तजन में राकेश सिंह प्रथम ओर  संतोष सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।

 

मतगणना के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

मतगणना के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली द्वारा नगरीय निकाय के आम निर्वाचन की मतगणना के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसार नगर पालिका भिण्ड में 4 तथा नगर पालिका गोहद सहित नगर पंचायत मेहगांव, लहार, आलमपुर, दबोह, मिहोना, अकोडा, फूफ, गोरमी एवं मौ में दो-दो रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए गये है।

      नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्रमांक 1 से 8 के लिए अमरीश श्रीवास्तव, 9 से 18 के लिए डीआर कुर्रे, 19 से 28 के लिए आर.एन.शर्मा और 29 से 39 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी रिंकेश बैश्य बनाए गये है। नगरपालिका गोहद के वार्ड 1 से 9 के लिए एम.के.माथुर रिटर्निग अधिकारी और 10 से 18 के लिए श्रीमती नीना गौर ए.आर.ओ बनाई गई।

      नगर पंचायत मेहगांव के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 8 के लिए जेपी सैयाम आरओ और 9 से 15 के लिए रामचरण लाल शाक्य एआरआ,े नगर पंचायत लहार के वार्ड 1 से 8 के आरओ एस.के.दुबे और 9 से 15 वार्ड के एआरओ डीएन त्रिवेदी, नगर पंचायत आलमपुर के वार्ड 1 से 8 के लिए जेपी. जाटव और 9 से 15 के लिए केएम दीक्षित तथा नगर पंचायत दबोह के वार्ड 1 से 8 के आरओ मोहन सिंह परिहार, 9 से 15 के एआरओ सुरेश श्रीवास्तव बनाए गये।

      नगर पंचायत मिहोना के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 8 के आरओ एसके गर्ग और 9 से 15 वार्ड के एआरओ एसजी अग्रवाल नगर पंचायत अकोडा के 1 से 8 वार्ड के आरओ केआर चौकीकर और वार्ड 9 से 15 के एआर ओ एसएल दौहरे, नगर पंचायत फूफ के वार्ड क्र 1 से 8 के आरओ अशोक सेन तथा वार्ड 9 से 15 के एआरओ ज्ञानस्वरूप पटेल, नगर पंचायत गोरमी के वार्ड क्रमांक 1 से 8 के आरओ संतोष तिवारी और 9 से 15 के एआर ओ देवीसिंह तोमर तथा नगर पंचायत मौ के वार्ड 1 से 8 के आरओ एके तिवारी और वार्ड 9 से 15 केफूलसिंह जादौन एआरओ बनाए गये ।

 

स्टेडिंग कमेटी की बैठक 7 को

स्टेडिंग कमेटी की बैठक 7 को

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      नगरीय निकाय आम निर्वाचन की स्टेडिंग कमेटी समिति की बैठक 7 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई है। उक्त जानकारी अपर कलेक्टर भिण्ड छोटे सिंह ने देते हुये मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्ष एवं सचिव तथा नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों को स्टेडिंग कमेटी की बैठक में समय पर उपस्थित होने की अपील की है। उक्त बैठक में मतदान एवं मतगणना सहित निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित दिशा निर्देशों की जानकारी दी जाएगी।

 

डिप्लोमा इन एज्यूकेशन की परीक्षा में हुआ संशोधन, 21 से 29 दिसम्बर तक होगी परीक्षाएं

डिप्लोमा इन एज्यूकेशन की परीक्षा में हुआ संशोधन, 21 से 29 दिसम्बर तक होगी परीक्षाएं

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के सचिव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित पत्र में सूचित किया गया है कि डिप्लोमा इन एज्यूकेशन के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के द्वितीय अवसर (नियमित पत्राचार) वर्ष 2009 की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार 21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रथम वर्ष द्वितीय अवसर और द्वितीय वर्ष द्वितीय अवसर की परीक्षाएं प्रात:8.30 से 11.30 बजे तक सम्पन्न होगी।

 

स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं नियमित छात्रों के साथ होगी

स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं नियमित छात्रों के साथ होगी

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियो एवं समन्वयक संस्थाओं के प्राचार्यो को प्रेषित पत्र में निर्देशित किया गया है कि स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं नियमित छात्रों के साथ ही  अग्रेषण संस्थाओं पर सम्पन्न कराए जहां से छात्र ने स्वाध्यायी के रूप में परीक्षा फॉर्म भरा है। उक्त परीक्षा माह फरवरी 2010 में होगी। छात्रों को संबंधित संस्था प्रचार द्वारा समय पर प्रायोगिक परीक्षाएं देनी होगी।

 

नगर पालिका निर्वाचन की प्रेसवार्ता 7 को

नगर पालिका निर्वाचन की प्रेसवार्ता 7 को

भिण्ड 5 दिसम्बर 2009

      नगर पालिका आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली 7 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 4 बजे से प्रिंन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेगें। यह जानकारी अपर कलेक्टर भिण्ड छोटे सिंह द्वारा  दी गई।