शनिवार, अक्तूबर 31, 2009

3 शस्त्र धारी लायसेंस निलंबित, जिला दण्डाधिकारी ने की कार्यवाही

3 शस्त्  ारी लायसेंस निलंबित, जिला दण्डाधिकारी ने की कार्यवाही

भिण्ड 30 अक्टूबर 2009

      जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने 3 लायसेंसी शस्त्र को निलंबित करने के आदेश जारी किये है। जिसके तहत शस्त्र, एम्यूनेशन एवं शस्त्र लायसेंस तत्काल जमा कराने के आदेश दिये गये है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक भिण्ड से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार लायसेंसी चतुर्थ सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी रायपुरा थाना बरोही, लायसेसी शिवराज सिंह पुत्र सोनपाल सिंह निवासी बचरोली थाना अमायन तथा लायसेसी ब्रजेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत निवासी सींगपुरा के शस्त्र लायसेंस शर्तो का उल्लघंन किये जाने से निलंबित किये गये है।

 

3 शस्त्र धारी लायसेंस निलंबित, जिला दण्डाधिकारी ने की कार्यवाही

स्थापना दिवस से भिण्ड शहर के वार्डो में लगेंगें स्वास्थ शिविर, 7 दल गठित, चिकित्सक एवं स्टाफ हुये नियुक्त

प्रात:10 से 2 बजे तक होगा परीक्षण 

भिण्ड 30 अक्टूबर 2009

      कलेक्टर सुहेल अली ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से भिण्ड जिले में सवके लिये स्वास्थ संभावनाएं एवं रणनीति थीम पर लोगों के परीक्षण के कार्यवाही के लिये भिण्ड नगर के वार्डो मे स्वास्थ शिविर लगेंगे इस हेतु 7 दल गठित किये गये है। प्रत्येक दिन प्रात: 10 से 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा। जिसके लिये चिकित्सक एवं स्टाफ नियुक्त किये गये है। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि 1 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 11 से 16 के लोगों के स्वास्थ परीक्षण की कार्यवाही इम्मानुएल मिशन स्कूल में डा जेएस यादव एवं दल  द्वारा की जावेगी। दो नवम्बर को वार्ड क्रमांक एक से पॉच के लोगों के लिये नवादा आंगनबाडी केन्द्र में डा यूपीएस कुशवाह एवं दल द्वारा होगी। तीन नवम्बर को नगर पालिका भिण्ड के प्रांगण में डा रविन्द्र चौधरी एवं दल द्वारा वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक लोगों, और चार नवम्बर को इम्पोलियर स्कूल अटेर रोड में डा अजीत मिश्रा एवं दल द्वारा वार्ड क्रमांक 33 से 39 तथा पॉच नवम्बर को डा सीआर राजे एवं दल द्वारा मिडिल स्कूल हाट भिण्ड के प्रांगण में वार्ड क्रमांक 17 से 22 के लोगों का परीक्षण होगा।

      6 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 23 से 28 के लिये श्रीमती भागवती शिक्षा प्रसार समिति चतुर्वेदी नगर में डा जेपीएस कुशवाह एवं दल द्वारा तथा 7 नवम्बर को भवानीपुरा माता मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 29 से 34 के लोगों के लिये डा शैलेन्द्र सिंह परिहार एवं दल द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जावेगा।

खण्ड स्तर पर लगेंगे स्वास्थ शिविर

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड द्वारा बताया गया है कि म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह में भिण्ड शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र स्थित स्वास्थ केन्द्रों पर भी स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाये जायेगें जिसके तहत 2 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ऊमरी, 3 को मेहगांव, 4 को रौन, 5 को अटेर, 6 को लहार तथा 7 को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गोहद में खण्ड स्तरीय स्वास्थ परीक्षण शिविर लगेंगे। जिसके लिये प्रभारी चिकित्सकों एवं दल की तैनाती की गई है।

जिला एवं खण्ड स्तर पर बेटी बचाव हेतु नुक्कड नाटकों का आयोजन

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी भिण्ड ने बताया कि म.प्र.स्थापना दिवस एवं सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा जिला एवं खण्ड स्तर पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जावेगा जिसमें बेटी बचाओं थीम पर आधारित नाटक प्रस्तुत होगें। नाटकों का आयोजन जिला स्तर पर 10 जगह होगा जिसके तहत जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट चौराहा बस स्टेण्ड, जिला चिकित्सालय, गांधी नगर, अटेर रोड, भवानीपुरा, आर्यनगर, गोल मार्केट एवं इटावा रोड पर नाटक होगे। इसी तरह खण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में नुक्कड नाटक आयोजित किये जावेगें। सप्ताह में स्वास्थ संस्थाओं की साफ सफाई कराने प्रदर्शनी आयोजित करनें और स्वास्थ संस्थाओं पर रोशनी लगाने के लिये खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

 

स्थापना दिवस से भिण्ड शहर के वार्डो में लगेंगें स्वास्थ शिविर, 7 दल गठित, चिकित्सक एवं स्टाफ हुये नियुक्त

स्थापना दिवस से भिण्ड शहर के वार्डो में लगेंगें स्वास्थ शिविर, 7 दल गठित, चिकित्सक एवं स्टाफ हुये नियुक्त

प्रात:10 से 2 बजे तक होगा परीक्षण 

भिण्ड 30 अक्टूबर 2009

      कलेक्टर सुहेल अली ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से भिण्ड जिले में सवके लिये स्वास्थ संभावनाएं एवं रणनीति थीम पर लोगों के परीक्षण के कार्यवाही के लिये भिण्ड नगर के वार्डो मे स्वास्थ शिविर लगेंगे इस हेतु 7 दल गठित किये गये है। प्रत्येक दिन प्रात: 10 से 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा। जिसके लिये चिकित्सक एवं स्टाफ नियुक्त किये गये है। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि 1 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 11 से 16 के लोगों के स्वास्थ परीक्षण की कार्यवाही इम्मानुएल मिशन स्कूल में डा जेएस यादव एवं दल  द्वारा की जावेगी। दो नवम्बर को वार्ड क्रमांक एक से पॉच के लोगों के लिये नवादा आंगनबाडी केन्द्र में डा यूपीएस कुशवाह एवं दल द्वारा होगी। तीन नवम्बर को नगर पालिका भिण्ड के प्रांगण में डा रविन्द्र चौधरी एवं दल द्वारा वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक लोगों, और चार नवम्बर को इम्पोलियर स्कूल अटेर रोड में डा अजीत मिश्रा एवं दल द्वारा वार्ड क्रमांक 33 से 39 तथा पॉच नवम्बर को डा सीआर राजे एवं दल द्वारा मिडिल स्कूल हाट भिण्ड के प्रांगण में वार्ड क्रमांक 17 से 22 के लोगों का परीक्षण होगा।

      6 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 23 से 28 के लिये श्रीमती भागवती शिक्षा प्रसार समिति चतुर्वेदी नगर में डा जेपीएस कुशवाह एवं दल द्वारा तथा 7 नवम्बर को भवानीपुरा माता मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 29 से 34 के लोगों के लिये डा शैलेन्द्र सिंह परिहार एवं दल द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जावेगा।

खण्ड स्तर पर लगेंगे स्वास्थ शिविर

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड द्वारा बताया गया है कि म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह में भिण्ड शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र स्थित स्वास्थ केन्द्रों पर भी स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाये जायेगें जिसके तहत 2 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ऊमरी, 3 को मेहगांव, 4 को रौन, 5 को अटेर, 6 को लहार तथा 7 को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गोहद में खण्ड स्तरीय स्वास्थ परीक्षण शिविर लगेंगे। जिसके लिये प्रभारी चिकित्सकों एवं दल की तैनाती की गई है।

जिला एवं खण्ड स्तर पर बेटी बचाव हेतु नुक्कड नाटकों का आयोजन

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी भिण्ड ने बताया कि म.प्र.स्थापना दिवस एवं सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा जिला एवं खण्ड स्तर पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जावेगा जिसमें बेटी बचाओं थीम पर आधारित नाटक प्रस्तुत होगें। नाटकों का आयोजन जिला स्तर पर 10 जगह होगा जिसके तहत जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट चौराहा बस स्टेण्ड, जिला चिकित्सालय, गांधी नगर, अटेर रोड, भवानीपुरा, आर्यनगर, गोल मार्केट एवं इटावा रोड पर नाटक होगे। इसी तरह खण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में नुक्कड नाटक आयोजित किये जावेगें। सप्ताह में स्वास्थ संस्थाओं की साफ सफाई कराने प्रदर्शनी आयोजित करनें और स्वास्थ संस्थाओं पर रोशनी लगाने के लिये खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

 

पंचायत आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ

पंचायत आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ

भिण्ड 30 अक्टूबर 2009

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन भिण्ड) द्वारा बताया गया है कि पंचायत आम निर्वाचन 2009-10 हेतु प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत प्राप्त किये गये दावे एवं आपत्तियों के निराकरण की कार्यवाही के बाद 29 अक्टूबर को भिण्ड जिले के समस्त विकास खण्डों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

 

1 नवम्बर “मध्यप्रदेश दिवस” पर भिण्ड में होगें अनेक कार्यक्रम , जिला पंचायत अध्यक्ष करेगें ध्वजारोहण

1 नवम्बर "मध्यप्रदेश दिवस" पर भिण्ड में होगें अनेक कार्यक्रम , जिला पंचायत अध्यक्ष करेगें ध्वजारोहण

भिण्ड 30 अक्टूबर 2009

      राज्य शासन ने "अपना मध्यप्रदेश बनाये" की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से प्रदेश की 53 वीं बर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाने का फैसला लिया है। पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह द्वारा ध्वजारोहण कर  मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया जावेगा तत्पश्चात राष्ट्रगान होगा। इसके बाद प्रदेश के विकास व समृद्वि के लिये दृढ प्रतिज्ञा एव सहयोगी होने का संकल्प दिलाया जाएगा। कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली के निर्देशन में मध्यप्रदेश  दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां संचालित होगी। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा कलेक्टर के संयोजन में जनभागीदारी के कार्यो को प्रारंभ किया जावेगा। विकास कार्यो व उपलब्धियों पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में प्रदर्शित की जाएगी। जिले के सभी प्रमुख शासकीय भवनों को प्रकाशमय किया जायेगा।

इसी श्रृखंला में 1 से 7 नवम्बर तक मध्यप्रदेश सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान जल संरक्षण, हरियाली महोत्सव, वृक्षारोपण, स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, नशामुक्ति आदि विषयों पर आधारित कार्यक्रम जन सहयोग से आयोजित होगें। विश्व विद्यालयों व महाविद्यालयों स्तर पर प्रदेश का विकास व जन कल्याणकारी विषयों पर निंबंध/ वाद विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें। इन प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र व पारितोषक सप्ताहांत में प्रदान किए जाएगें। इस अवसर पर भारत भवन, रवीन्द्र भवन व अन्य सांस्कृतिक स्वरूप को संस्थाओं में बौद्विक परिचर्चा, संगोष्ठियां, कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

म.प्र. स्थापना दिवस संध्या पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगी आतिशबाजी

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन के उपरांत पुलिस परेड ग्राउण्ड में ही दोपहर 3 से 6 बजे के बीच स्वास्थ, साफ सफाई तथा ऊर्जा संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी शाम 6 बजे से रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। कलेक्टर सुहेल अली ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रात:काल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय उत्सव तथा अपरान्ह पश्चात आयोजित संगोष्ठी और संध्याकाल में होने वाली आतिशबाजी के मौके पर उपस्थित रहे।

म.प्र.स्थापना दिवस तैयारियों का जायजा लिया अधिकारियों ने

पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में होने वाले जिला स्तरीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को की जा रही तैयारियों का स्थल मुआयना कर तैयारियों की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर कमाण्डेट होमगार्ड केसी जैन अपर कलेक्टर छोटेसिंह, एडीशनल एसपी सिद्वार्थ चौधरी, एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर अनिल चांदिल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भिण्ड सुरेश चन्द्र जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।