शनिवार, अक्तूबर 31, 2009

3 शस्त्र धारी लायसेंस निलंबित, जिला दण्डाधिकारी ने की कार्यवाही

स्थापना दिवस से भिण्ड शहर के वार्डो में लगेंगें स्वास्थ शिविर, 7 दल गठित, चिकित्सक एवं स्टाफ हुये नियुक्त

प्रात:10 से 2 बजे तक होगा परीक्षण 

भिण्ड 30 अक्टूबर 2009

      कलेक्टर सुहेल अली ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से भिण्ड जिले में सवके लिये स्वास्थ संभावनाएं एवं रणनीति थीम पर लोगों के परीक्षण के कार्यवाही के लिये भिण्ड नगर के वार्डो मे स्वास्थ शिविर लगेंगे इस हेतु 7 दल गठित किये गये है। प्रत्येक दिन प्रात: 10 से 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा। जिसके लिये चिकित्सक एवं स्टाफ नियुक्त किये गये है। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि 1 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 11 से 16 के लोगों के स्वास्थ परीक्षण की कार्यवाही इम्मानुएल मिशन स्कूल में डा जेएस यादव एवं दल  द्वारा की जावेगी। दो नवम्बर को वार्ड क्रमांक एक से पॉच के लोगों के लिये नवादा आंगनबाडी केन्द्र में डा यूपीएस कुशवाह एवं दल द्वारा होगी। तीन नवम्बर को नगर पालिका भिण्ड के प्रांगण में डा रविन्द्र चौधरी एवं दल द्वारा वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक लोगों, और चार नवम्बर को इम्पोलियर स्कूल अटेर रोड में डा अजीत मिश्रा एवं दल द्वारा वार्ड क्रमांक 33 से 39 तथा पॉच नवम्बर को डा सीआर राजे एवं दल द्वारा मिडिल स्कूल हाट भिण्ड के प्रांगण में वार्ड क्रमांक 17 से 22 के लोगों का परीक्षण होगा।

      6 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 23 से 28 के लिये श्रीमती भागवती शिक्षा प्रसार समिति चतुर्वेदी नगर में डा जेपीएस कुशवाह एवं दल द्वारा तथा 7 नवम्बर को भवानीपुरा माता मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 29 से 34 के लोगों के लिये डा शैलेन्द्र सिंह परिहार एवं दल द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जावेगा।

खण्ड स्तर पर लगेंगे स्वास्थ शिविर

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड द्वारा बताया गया है कि म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह में भिण्ड शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र स्थित स्वास्थ केन्द्रों पर भी स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाये जायेगें जिसके तहत 2 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ऊमरी, 3 को मेहगांव, 4 को रौन, 5 को अटेर, 6 को लहार तथा 7 को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गोहद में खण्ड स्तरीय स्वास्थ परीक्षण शिविर लगेंगे। जिसके लिये प्रभारी चिकित्सकों एवं दल की तैनाती की गई है।

जिला एवं खण्ड स्तर पर बेटी बचाव हेतु नुक्कड नाटकों का आयोजन

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी भिण्ड ने बताया कि म.प्र.स्थापना दिवस एवं सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा जिला एवं खण्ड स्तर पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जावेगा जिसमें बेटी बचाओं थीम पर आधारित नाटक प्रस्तुत होगें। नाटकों का आयोजन जिला स्तर पर 10 जगह होगा जिसके तहत जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट चौराहा बस स्टेण्ड, जिला चिकित्सालय, गांधी नगर, अटेर रोड, भवानीपुरा, आर्यनगर, गोल मार्केट एवं इटावा रोड पर नाटक होगे। इसी तरह खण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में नुक्कड नाटक आयोजित किये जावेगें। सप्ताह में स्वास्थ संस्थाओं की साफ सफाई कराने प्रदर्शनी आयोजित करनें और स्वास्थ संस्थाओं पर रोशनी लगाने के लिये खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: