सोमवार, अक्तूबर 19, 2020

विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आजीविका समूह की महिलाओं ने जगाई 3 नवम्बर को मतदान करने की अलख

 

विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आजीविका समूह की महिलाओं द्वारा लोकतंत्र की अलख जगाकर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 3 नवम्बर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान रंगोली एवं मतदाता शपथ के माध्यम से सामाजिक जागरुकता लाई गयी।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु  विभिन्न विभागों को मतदाता जागरूकता के सम्बंध में दायित्व सौंपें गए हैं। उक्त के अनुक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आजीविका समूह की महिलाओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के इंदूरखी, खोकीपुरा, मानगड, चदावली एवं गौरा में मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गयीं। इस दौरान मतदाताओं को कोरोना से सुरक्षा हेतु आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों से भी अवगत कराया गया।

माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न

 

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए भिण्ड जिले की मेहगांव एवं गोहद विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त होने वाले माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर एवं प्रशिक्षण प्रभारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर (सूक्ष्म प्रेक्षक) के दायित्वों की जानकारी देते हुए मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से अवगत कराया। प्रशिक्षण मे बताया गया कि माइक्रो आर्ब्जवर का कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है। निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्विघ्न कराने में माइक्रो आब्जर्वर अपने दायित्वों का पूर्ण् रूप से निर्वहन करें। साथ ही मतदान केन्द्रों से संबंधित रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में सही सही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
सीईओ जिला पंचाचत श्री ठाकुर ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केन्द्र के अंदर सभी गतिविधियों पर निगरानी रखना है। माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केन्द्र पर मॉकपोल शुरू होने से एक घण्टे पूर्व उपस्थित रहना होगा। प्रशिक्षण में मॉइको आब्जर्वर द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के साथ-साथ प्रशिक्षण में टेस्ट वोट, चैलेंज वोट, मॉकपोल के पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में वीवीपेट एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का भी प्रदर्शन किया गया।

बूथ लेवल एप से हो सकेगी मतदाता की पहचान

 भिण्ड | 18-अक्तूबर-2020

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 में बूथ लेवल एप का उपयोग किया जा रहा है। उप चुनाव वाले 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
 बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा। यदि कोई मतदाता पुनः वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी।

संवीक्षा में 6 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र पत्र निरस्त

 भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 43 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र जमा किये, जिसमें 3 अभ्यर्थियों के, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र जमा किये, जिसमें 3 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन संवीक्षा में निरस्त किये गये ।

मतदान के दिन जिले के विधानसभा क्षेत्रों में रहेगा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश

 भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव, 13-गोहद में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा 3 नवम्बर, 2020  मतदान के दिन उप चुनाव वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।