सोमवार, अक्टूबर 19, 2020
माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न
बूथ लेवल एप से हो सकेगी मतदाता की पहचान
भिण्ड | 18-अक्तूबर-2020
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 में बूथ लेवल एप का उपयोग किया जा रहा है। उप चुनाव वाले 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा। यदि कोई मतदाता पुनः वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी।
संवीक्षा में 6 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र पत्र निरस्त
भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 43 अभ्यर्थियों के
नाम निर्देशन-पत्र जमा किये, जिसमें 3 अभ्यर्थियों के, विधानसभा क्षेत्र
क्रमांक 13-गोहद में 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र जमा किये, जिसमें
3 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन संवीक्षा में निरस्त किये गये ।
मतदान के दिन जिले के विधानसभा क्षेत्रों में रहेगा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश
भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव, 13-गोहद में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा 3 नवम्बर, 2020 मतदान के दिन उप चुनाव वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)