बुधवार, जुलाई 22, 2009

मेहगांव विकास खण्ड के 201 ग्रामों को 30 लाख 77 हजार रूपये आवंटित

मेहगांव विकास खण्ड के 201 ग्रामों को 30 लाख 77 हजार रूपये आवंटित

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       राज्य वित्त आयोग की मूलभूत सुविधा मद से मेहगांव जनपद पंचायत क्षेत्र की 201 ग्रामों को 30 लाख 77 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री छोटेसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम आरोली 31145, खेरा में 12893, कुटरोली में 30838, किशनपुरा 8453, कचनाव कला 34094, कचनाव खुर्द 24961, हसनपुरा में 16035, पचेरा गोरमी 24615, चंदेनी 10289, शुरूपुरा में 589, पृथ्वीपुरा में 19514, बहेरा में 87117, सुजानपुरा में 6435, तेजपुरा में 8352, कोट में 13956, परोसा में 45343, टिकरी परोसा में 22131, सिकरौदा में 31878, राऊपुरा में 16531, कृपेकापुरा में 13991, डोंगरपुरा में 9911, बिजयगढ में 9281, हरीक्षा में 32609,श्यामपुरा में 11225, सिलोली में 14527, एचनपुरा में 3946, मेहरोली में 38739, खोकीपुरा में 15243, अछाई में 8573, अशोखर मे 15497, रेपुरा में 9043, मानहड में 63047, सुनारपुरा में 15480, प्रतापपुरा में 13118, हीरापुरा में 14280, सोधा मे 36507, सेंथरी में 21884, महाराजपुरा में 6720, जलहारीपुरा में 4314, कन्नौआ में 6717, मौरोली, मे 10909, रमपुरा में 4760, सोनी में 49881, डोडरी में 16875, जैतपुरा में 9582,पीपरपुरा में 5110, जिगरखी में 17016, मानिकपुरा में 3870, बहुआ में 15729, अमृतपुरा में 6657, बरहद में 55282, कन्हारी में 19470, खेरिया में 47188, देवरी में 14833, नारायणपुरा में 4148, मेघपुरा में 6870, आलमपुरा में 5953, जरपुरा में 9049, जुग्गे कापुरा में 2478, अजनोधा में 23190, किशनपुरा में 3267, विजयपुरा में 8442, खारीपुरा में 4100, लाडमपुरा में 7121, हंसपुरा में 7293, गढी में 10558, गिजुर्रा में 18213, जोधापुरा में 6402, जीसकपुरा में 8603, बमोरा में 13990, मुस्तरा में 9774, रायपुरा में 8065, कोंहार में 28144, पचेरा में 31783, रसालदार का पुरा में 4445, बहारपुरा में 5156, कुठोदा में 14607, सरसेड में 10609, गुतौर में 37935, रवियापुरा में 6015, हसिंगपुरा में 6742, हीरापुरा में 4278, देवरा में 13489, रजपुरा में 1058, पर्रावन में 19753, धनौली में 14546, गाता में 16438, पमारपुरा में 6641, पडकोली में 15412, सेथरी में 4685, ददंरौआ में 9621, कतरौली में 30943, कैथोदा में 6657, केरोरा में 13369, केमोखरी में 8326, गिजोर्रा सिमार 8143, सिमार में 20006, सान्दुरी में 7304, बिरगंवा में 44592, सायना में 33198, रमपुरा में 17918, जरसेना में 6443, सुजानपुरा में 5670, नीमगांव में 15802, खिदरपुरा में 10769, बरासो में 26507, गोहरा में 5355, सुरावली में 20393, गढपारा में 26258, पथलोखरी में 13227, छजूपुरा में 11113,देवरी लावन में 1761, नोरासाई में 4784, मिसावली में 14817, सायपुरा में 13677, देपुरा में 8904, कुपावली में 7223, धौरका में 18692, टीकरी कला में 4809, टीकरी खुर्द में 12279, सुरूरू में 10878, सिकरपुरा में 7303,गहेली में 59857, कनाथर में 39788,सिरसी में 12356, पिपरौआ में 7093, पिपरोली में 3470, मेहरा में 25222, चन्द्रपुरा में 2040, लालपुरा में 4002, सींगपुरा में 8920,सादुरी में 8086,बनीपुरा में 3370,सेमरा में 7569, मदनपुरा में 4616,गोकुलपुरा में 6313, बछरौली में 4867, अमायन में 90921,आंतो में 17575, बुजुर्ग में 6176, साह में 15685, बडेरा में 10096, पूरा में 7160, बरेठी खुर्द 5129, बरेठी राज में 4796,खेरोली में 16247, अजीता में 8138,कछार में 9027, गोरम में 25735, मुरावली में 6957, कल्याणपुरा में 15237, रजगढिया में 10526, गुलिया पुरा में 7233, पिपरोली में 14221, गुवावली में 7621, मुस्तरी में 12196, सिलोली गोरमी में 13271, नानपुरा में 10988, चपरा में 14114, अरेले का पुरा में 13561, इगोशा रायपुरा में 20309, गिलौआ में 15298,, बालूपुरा मे 9511, लालपुरा में 16493, लावन में 43440, गोरा हरदास पुरा में 21188, सिलोली मेहगांव में 15028, गुदावली में 9708, इकोरी में 6005, मानिकपुरा में 5364, जिठासों में 10466, डगर में 11097, भारोली खुर्द 43130,रैका में 8324, इमलिया में 10984, प्रतापपुरा में 5101,ज्ञानपुरा में 1949, सुकाण्ड में 73750, श्रीकापुरा में 1920, परघेना 16875, कमनपुरा में 6264, लहरा में 9765, अडोंखर में 12139, कमनपुरा में 2704, डिडोना में 15913, सुच्चापुरा में 6028, अजनौल में 12957, दोनियापुरा में 22623, अकलोनी में 43423, मोहनपुरा में 12540, खेरिया थापक 9923, भोपतपुरा में 5824,सूरजपुरा में 2441, चिरौल में 10924, भारौली कला में 28098, टकपुरा में 7398, खेरिया सिंध में 14174, बछरेटा में 6355, तोर में 7144, चन्दूपुरा में 7729, नुन्हड में 31279 को राशि आवंटित की गई है।

 

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 24 जुलाई को गोहद में

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 24 जुलाई को गोहद में

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 24 जुलाई 2009 को तहसील मुख्यालय गोहद में आयोजित किया जावेगा।

 

गोहद व मेहगांव की समीक्षा 24 जुलाई को

गोहद व मेहगांव की समीक्षा 24 जुलाई को

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन द्वारा गोहद व मेहगांव विकास खण्ड में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक अब 22 जुलाई के स्थान पर 24 जुलाई को ली जावेगी।

 

जन सुनवाई: सरपंच-सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जन सुनवाई: सरपंच-सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       नागरिकों व अधिकारियों के मध्य सीधा स्थापित करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई जनसुनवाई के द्वितीय मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बडी संख्या में नागरिकगण आये और उन्होंने अपनी समस्याओं से कलेक्टर श्री के.सी.जैन को अवगत कराया। जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत उधोतपुरा के ग्रामीणों की शिकायत पर संस्था के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई कराने के निर्देश भी दिए। भिण्ड नगर वासियों को वार्ड की साफ सफाई कराने तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण का प्रयास किये जाते है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा की जा रही जन सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त होते है जिनके समाधान हेतु विभिन्न विभागों को भेजा जाता है। सभी विभाग निर्धारित समय सीमा में निराकृत किए जावे।

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम जखमोली का हैण्डपम्प तुरंत दुरूस्त कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को दिए। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत उधोतपुरा के ग्राम मिहोनी के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से सरपंच और सचिव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इन्द्रा आवास, की राशि प्रदान करने में हितग्राहियों से धन राशि की मॉग की जाने की शिकायत की , जांच कराई गई जो सही पाये जाने पर सरपंच के खिलाफ धारा 40 की कार्रवाई करने तथा सचिव के वित्तीय अधिकार समाप्त करने के निर्देश एसडीएम भिण्ड के दिए है।

       इसीप्रकार नाम में वार्ड क्रमांक 24 तथा वार्ड क्रमांक 6 के नागरिकों द्वारा नालियों की साफ सफाई अतिक्रमण की शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

जनश्री बीमा योजना अब मछुओं हेतु नि:शुल्क की गयी

जनश्री बीमा योजना अब मछुओं हेतु नि:शुल्क की गयी

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       मध्यप्रदेश शासन द्वारा मछुओं के कल्याण हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से जन श्री बीमा योजना चलाई जा रही है जिसमें पूर्व में मछुओं को रूपये 50 प्रतिशत वार्षिक बीमा प्रीमियम अदा करना होती थी। अब वर्ष 2009-10 से राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि मछुओं से किसी भी प्रकार का बीमा प्रीमियम नही लिया जावे। इसप्रकार अब यह योजना गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मछुआरों के लिये नि:शुल्क जारी रहेगी।

       जनश्री बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा धारी की प्रीमियम राशि राज्य शासन एवं जीवन बीमा निगम वहन करेगा।

 

जनसमस्या निवारण शिविर 29 और 30 जुलाई को

जनसमस्या निवारण शिविर 29 और 30 जुलाई को

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       जिला मुख्यालय भिण्ड के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्येक माह में दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जावेगा यह कैम्प माह जुलाई 09 में दिनांक 29 जुलाई से 30 जुलाई09 तक आयोजित हो रहा है उसमें प्रथम दिवस जन सामान्य से प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण द्वितीय दिवस उसकी विवेचना तथा उनका निराकरण किया जावेगा तथा उक्त जानकारी कैम्प के तुरंत बाद कैम्प से संबधित जानकारी कुल कितने आवेदन प्राप्त हुये, कितनों का निराकरण स्थल पर किया गया, कितने आवेदन लंबित है समस्त आंकडों सहित जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही गत शिविरों के लंबित शिकायतों के निराकरण का पालन प्रतिवेदन 27 जुलाई तक इस कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गये है।

 

पंचायत मतदाता सचिवों के पर्यवेक्षक हेतु प्रेक्षक आएगे

पंचायत मतदाता सचिवों के पर्यवेक्षक हेतु प्रेक्षक आएगे

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2009 हेतु मतदाता सूचियों की तैयारी के पर्यवेक्षण के लिये प्रेक्षक श्री एसपी गुप्ता आईएएस (सेवानिवृत्त) 22 जुलाई से 25 जुलाई तक जिले के प्रवास पर रहेगें। प्रेक्षक द्वारा मतदाता सूची तेयार करने संबंधी विभिन्न बातों को स्वतंत्रत रूप से देखेंगे।

 

अनुपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों के वेतन काटने के निर्देश

अनुपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों के वेतन काटने के निर्देश

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने निर्देश पर अधीक्षक सह जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित पाये एक चिकित्सक व तीन कर्मचारियों की वेतन काटने के निर्देश दिए है।

       अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय आयुर्वेद ओषधालयों का निरीक्षण किया गया। औषधालयों से कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये गये आधिकारियों/ कर्मचारियों का अनुपस्थित काल का वेतन काटा गया है 9 जुलाई 09 को शासकीय आयुर्वेद औषधालय टेहनगुर का निरीक्षण किया। डा बुलाखीराम शाक्य आयु.चिकि.अधि., श्रीमती कुशुम चौहान दाई, श्री रामजी सिंह कुशवाह औष सेवक, अनुपस्थित पाये गये एक दिवस का वेतन काटा गया है। इसीप्रकार 10 जुलाई 09 को शासकीय होम्यों औषधालय सर्वा के निरीक्षण में वहां पदस्थ कम्पाउण्डर श्री नेपाल सिंह नरवरिया दिनांक 9 जुलाई से 10 सितम्बर तक अनुपस्थित पाये गये। इनका दो दिवस का वेतन काटा गया।

 

जन सुनवाई आज : “जन सुनवाई” प्रक्रिया को अधिकारी गंभीरता से लेवे-कलेक्टर श्री के.सी.जैन

जन सुनवाई आज : "जन सुनवाई" प्रक्रिया को अधिकारी गंभीरता से लेवे-कलेक्टर श्री के.सी.जैन

भिण्ड 20 जुलाई 2009

       आम नागरिक और शासकीय अमले के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर द्वितीय जनसुनवाई दिनांक 21 जुलाई 09 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर श्री के.सी.जैन की अगुवाई में प्रारंभ होगी। श्री जैन ने सभी कार्यालय प्रमुखों से अपने अपने कार्यालयों में शासन निर्देशानुसार जन सुनवाई करने तथा नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से निपटाने के निर्देश दिए है।

       श्री जैन ने कहा कि सुशासन के लिये आवश्यक है कि प्रशासन तंत्र के विभिन्न आयामों में पदस्थ अधिकारी आम नागरिकों को बिना बाधा सहज उपलब्ध हो, नागरिकों और अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद हो अधिकारी नागरिकों की समस्याएं सीधे उनसे सुने और उनका निराकरण करें। राज्य शासन इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए निर्णय लिया है कि विभागाध्यक्ष से लेकर विकास खण्ड स्तर तक के प्रत्येक कार्यालय के कार्यालय प्रमुख प्रत्येक मंगलवार को प्रात:11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य कार्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई करेगें। श्री जैन ने ए.डी.एम श्री सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

       उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में जन सुनवाई का स्थान निर्धारित कर निर्धारित स्थल पर सहज दृश्य स्थल पर जन सुनवाई हेतु समय सूचित करते हुए बोर्ड लगाया जाये। जनसुनवाई व्यवस्था का प्रचार प्रसार किया जाये, जन सुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाना चाहिए। उनकी शिकायतों, बातों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए एवं निराकरण हेतु सकारात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। यदि किन्ही कारणों से उनको शिकायत / आवेदन / मांग नियमों के अंदर नही है तो उन्हें इस बावत् सूचित किया जाना चाहिए। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों/ शिकायतों के मानीटरिंग और निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक कार्यालय प्रमख संलग्न प्रारूप में पंजी का संधारण करेगें जो जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होगें। यह सुनिश्चित करें कि मंगलवार को प्रात:11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य कोई भी बैठक नही रखी जाए। सभी कार्यालय प्रमुख अनिवार्य रूप से जन सुनवाई के समय कार्यालय में उपस्थित रहकर आम नागरिकों से मिले और अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि कोई अधिकारी जन सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहकर आम नागरिकों से मिले और अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि कोई अधिकारी जन सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहता है तो उस अवस्था में किसी अन्य सुयोग्य वरिष्ठ अधिकारी को अपने स्थान पर जन सुनवाई करने हेतु नियुक्त करें। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों/ शिकायतों पर यथा संभव उसी विषय कार्यवाही की जानी चाहिए परंतु यदि शिकायत / आवेदन पर कार्यवाही करने में अधिकारी समय की आवश्यकता है तो इसके लिए आवश्यक न्यूनतम अवधि में उस शिकायत/ आवेदन का निराकरण होना चाहिए। जन सुनवाई के दौरान विभागाध्यक्ष से लेकर विकास खण्ड स्तर तक के समस्त अधिकारी स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर जन सुनवाई करेगें। इसके अतिरिक्त एक ही समय में सभी कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। इस व्यवस्था का लाभ उठाकर आवश्यकतानुसार वरिष्ठ अधिकारी दूरभाष पर अपने अधिनस्थ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकते है वही अधीनस्थ अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। इस तरह यह व्यवस्था नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण में सहायक होगी। सभी कार्यालयों में जन सुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों के बैठने, पेयजल शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा की व्यवस्था होनी चाहिए। अत: सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्यालयों में इन सुविधाओं की उपयुक्त व्यवस्था एवं उनके नियमित संधारण हेतु कार्यवाही करें।

कलेक्टर द्वारा जिला उद्योग केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण, 7 कर्मचारी अनुपस्थित

कलेक्टर द्वारा जिला उद्योग केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण,  7 कर्मचारी अनुपस्थित

भिण्ड20 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी जैन ने आज जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये 7 कर्मचारियों की दो-दो वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने तथा एल.डब्ल्यू.पी.करने के निर्देश महाप्रबंधक व्यापार केन्द्र को दिये, इसके साथ ही उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड का प्रभार सहायक प्रबंधक श्री प्रभाकर मिश्रा को सौपने के निर्देश दिये। श्री जैन ने के जिला उद्योग केन्द्र के निरीक्षण के दौरान श्री एसएस चौहान, श्री आर.पी.एस बैश, श्री आर.पी.सिंह, श्री नवीनसिंह तौमर, श्री एम.एस.चौहान, श्री मर्दान सिंह, तथा श्री शांतिस्वरूप दीक्षित अनुपस्थित पाये गये। इन सभी कर्मचारियों की एक दिन का अवैतनिक घोषित कर दो-दो वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिये उन्होंने जिला व्यापार केन्द्र की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये सहायक प्रबंधक श्री प्रभाकर मिश्रा को जिला उद्योग केन्द्र का प्रभार सौपने के निर्देश भी दिए। 

 

जनपद पंचायत भिण्ड के लेखापाल निलंबित

जनपद पंचायत भिण्ड के लेखापाल निलंबित

भिण्ड 20 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी जैन ने विधानसभा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जनपद पंचायत भिण्ड के लेखापाल श्री रामबाबू देवेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

नकल करने व कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही, परीक्षा के प्रथम दिन 27 नकलची पकड़ें

नकल करने व कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही, परीक्षा के प्रथम दिन 27 नकलची पकड़ें

भिण्ड 20 जुलाई2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने कहा है कि परीक्षाओं में नकल करना और कराना दोनों अपराध है इस प्रवृति से कढाई से निपटा जावेगा। उन्होंने आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल पूरक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के दौरान परीक्षा केन्द्रों का पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद के साथ सघन निरीक्षण किया, जिसमें 27 नकल के प्रकरण तैयार किये गये। नकल को रोकने हेतु श्री जैन द्वारा एसडीएम डीआर कुर्रे, एसडीएम श्री अमरेश श्रीवास्तव तथा डिप्टी कलेक्टर अनिल चांदिल के नेतृत्व में जिलाधिकारियों के उड़नदस्तों का गठन किया गया है।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहाकि बच्चों में नकल की प्रवृत्ति उनके भविष्य के साथ खिलवाड है जो व्यक्ति बच्चों को नकल कराने में या करने में मदद करते है। वह लोग बच्चों को धीमा जहर दे रहे है उन्होंने कहा कि जिले में नकल की प्रवृत्ति व शिक्षा माफियाओं के साथ कडाई से निपटा जावेगा।

       श्री जैन ने आज पुलिस अधीक्षक के साथ बिहारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर रोड, जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा जनता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री जैन ने परीक्षाओं के  केन्द्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि नकल करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करें। जिन पर्यवेक्षकों के कक्ष में विद्यार्थी नकल करते पाये जावेगें उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जावेगा।

       श्री जैन द्वारा परीक्षा में नकल रोकने हेतु दल का गठन किया है जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 एवं 2 के दल प्रभारी श्री अनिल कुमार चांदिल डिप्टी कलेक्टर के साथ श्री के.के. मिश्रा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, श्री महेश कुमार बादल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भिण्ड, श्री पीएस एक्का जिला योजना अधिकारी भिण्ड,श्री बानिया कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड, शासकीय महा.लक्ष्मी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व जनता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के एसडीएम भिण्ड श्री डीआर कुर्रे के साथ श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव जिला आदिम जाति कल्याण, श्री बी.के सिद्वार्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, श्री डीपी शर्मा बीआरसी भिण्ड, श्री द्विवेदी डीपीसी जिला शिक्षा, बिहारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर रोड भिण्ड व जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के श्री अमरेश श्रीवास्तव एसडीएम अटेरके साथ श्री गोपाल सिंह भदौरिया सहायक संचालक शिक्षा, श्री एसके मिश्रा आवकारी अधिकारी भिण्ड, श्रीमती ज्योत्सना सक्सैना जेडल समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड, श्री शर्मा सहायक वन मण्डल अधिकारी भिण्ड नकल रोकने का काम करेगें। 

       दल प्रभारियों द्वारा जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में 6, शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय क्रमांक 2, में 2, जनता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 13 विद्यार्थियों के नकल प्रकरण बनाये गये।

 

कलेक्टर द्वारा रौन व लहार में योजनाओं की समीक्षा, काम के अनुपात में मिलेगा वेतन-कलेक्टर श्री जैन

कलेक्टर द्वारा रौन व लहार में योजनाओं की समीक्षा, काम के अनुपात में मिलेगा वेतन-कलेक्टर श्री जैन

तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्वि रोकी

भिण्ड 20 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने कहा कि कर्तव्यों के निर्वाहन में काम चोरी बर्दाश्त नही की जोवगी जो लोग कम कार्य करेंगें उन्हें उसी अनुपात में वेतन दिया जावेगा। उन्होंने यह निर्देश आज विकास खण्ड रौन व लहार में योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री छोटेसिंह, एसडीएम लहार श्री एस के दुवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एन सी गुप्ता, सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव, परख कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। श्री जैन ने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दो-दो वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।  

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं को अमलीजामा पहिनाने का काम मैदानी अमले का है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करने का दायित्व जिला प्रशासन का है। उन्होंने कहा कि योजनाएं लक्ष्यों को प्राप्त कर पा रही है या नही इसकी गहन समीक्षा जिले से लेकर राज्य स्तर तक की जाती है। उन्होंने कहा कि परख कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा भी योजनाओं की समीक्षा प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को की जाती है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी प्रत्येक माह की 21 22 तारीख को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जिला प्रशासन को प्रस्तुत करते है। जिसके आधार पर योजनाओं की कमियों को चिन्हित किया जाता है। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में टीकाकरण कार्य, आंगनबाडी की सेवाएं, निर्माण कार्यो की स्थिति संतोषजनक नही है। उन्होंने कहा कि इन कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्त कर दी जावेगी। तथा पर्यवेक्षण का दायित्व सम्भालने वाले अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी। उन्होंने सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं,स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं  पटवारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये तथा कहा कि आंगनबाडी केन्द्र नियमित रूप से खोले जावे तथा बच्चों  को  गुणवत्तापूर्ण  पोषण आहार का वितरण किया जावे। उन्होंने एएनएम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करने तथा टीकाकरण कार्य करने के  निर्देश  दिये। उन्होंने एमपी डब्ल्यू श्री अशोक शर्मा व विश्वजीत की दो-दो वेतन वृद्वि तथा एक एएनएम हेमलता कुशवाह की एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

       कलेक्टर श्री जैन ने कुपोषित बच्चों के लिये संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये।