बुधवार, जुलाई 22, 2009

अनुपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों के वेतन काटने के निर्देश

अनुपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों के वेतन काटने के निर्देश

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने निर्देश पर अधीक्षक सह जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित पाये एक चिकित्सक व तीन कर्मचारियों की वेतन काटने के निर्देश दिए है।

       अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय आयुर्वेद ओषधालयों का निरीक्षण किया गया। औषधालयों से कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये गये आधिकारियों/ कर्मचारियों का अनुपस्थित काल का वेतन काटा गया है 9 जुलाई 09 को शासकीय आयुर्वेद औषधालय टेहनगुर का निरीक्षण किया। डा बुलाखीराम शाक्य आयु.चिकि.अधि., श्रीमती कुशुम चौहान दाई, श्री रामजी सिंह कुशवाह औष सेवक, अनुपस्थित पाये गये एक दिवस का वेतन काटा गया है। इसीप्रकार 10 जुलाई 09 को शासकीय होम्यों औषधालय सर्वा के निरीक्षण में वहां पदस्थ कम्पाउण्डर श्री नेपाल सिंह नरवरिया दिनांक 9 जुलाई से 10 सितम्बर तक अनुपस्थित पाये गये। इनका दो दिवस का वेतन काटा गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: