मंगलवार, अक्तूबर 20, 2020

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

 


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा (आईएएस) की उपस्थिति में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद, रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र गोहद श्री सुभम शर्मा, मेहगांव श्री बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी एवं उनके पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

    बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी या पदाधिकारी को चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो या कुछ प्रश्न पूछना चाहते है, तो वे पूछ सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल का यह पहला चुनाव है। कोरोनाकाल में कोविड-19 के जो निर्देश प्राप्त हुए है, आपसे अनुरोध है कि चुनाव की मतगणना तक पालन करना सुनिश्चित करें। यह जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं है यह आप हम और सभी की जिम्मेदारी है कि दिशा निर्देशो का पालन करें। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नो का जवाब दिया एवं उसे हल करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को चुनाव संबंधी कोई शिकायत करनी है तो वो कर सकता है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शिकायत के लिए सी विजिल एप लागू किया गया है। कोई भी व्यक्ति गूगल पर जाकर एप को डाउन लोड कर सी विजिल के माध्यम से शिकायत की जा सकती है, जिसका निराकरण 100 मिनिट के अन्दर करना होगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में 38 अभ्यर्थी एवं 13-गोहद में 15 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। मेहगांव में 38 अभ्यर्थी होने के कारण तीन मशीन लगेंगी। अतिरिक्त मशीनो की मांग की गई है। मशीने प्राप्त होते ही आप सभी के सामने मशीनो की एफएलसी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल जो भी सभाऐं करें उसकी रिटर्निंग ऑफीसर से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को 28 लाख खर्च करने की व्यय सीमा रखी गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश की प्रति उपलब्ध करा दी गई है।

प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में मतदान दल का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) का द्वितीय रेण्डमाईजेशन आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा (आईएएस) एवं पुलिस प्रेक्षक श्री क्षत्रनील सिंह (आईपीएस) की उपस्थिति में राष्ट्रीय विज्ञान सूचना केन्द्र कलेक्ट्रेट भिण्ड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद,एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार उपस्थित थे।

    मतदान दल का द्वितीय रेण्डमाईजेशन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री राहुल मीणा के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के लिए द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया है। रिजर्व एवं मतदान केन्द्र तृतीय रेण्डमाईजेशन में पता लगेगा जो कि मतदान दिवस के 72 घण्टे के बीच किया जाएगा।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान व्यय लेखा रजिस्टर का होगा निरीक्षण

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण 24 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर 2020 को प्रातः11 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत विधानसभा गोहद का महर्षि अरविन्द शा.महाविद्यालय गोहद एवं विधानसभा मेहगांव का कौशल विकास केन्द्र जनपद पंचायत मेहगांव के किया जाएगा।

निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी दिशा निर्देश व प्रशिक्षण 20 अक्टूबर को

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी दिशा निर्देश व प्रशिक्षण 20 अक्टूबर 2020 को प्रातः11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद अजा के समस्त प्रत्याशी एवं अपने अतिरिक्त निर्वाचन अभिकर्ता के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

ईडीसी/डांक मतपत्र एवं काउंटिंग टीम का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के लिए ईडीसी/ डांक मतपत्र एवं काउन्टिंग टीम का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को आयोजित किया जावेगा।

    अनुविभागीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री यूएस सिकरवार द्वारा बताया गया कि ईडीसी/डांक मतपत्र एवं काउन्टिंग टीम का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर 2020 को प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक तीन पालियों में गोहद एवं मेहगांव के अधिकृत ईडीसी/पीबी टीम का जिला पंचायत के सभागार भिण्ड दिया जाएगा। इसीप्रकार 26 अक्टूबर 2020 को प्रातः11 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।

कलेक्टर ने मतदान दल अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 64 अधिकारियों को दिये कारण बताओ नोटिस

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को शांति एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु मतदान दल अधिकारियों के लिए आयोजित किए गए विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, गोहद, मेहगांव एवं लहार अन्तर्गत 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2020 तक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 64 अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अन्दर सप्रमाण जवाब चाहा गया है। जवाब तय समय सीमा में एवं संतोषप्रद प्राप्त न होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

डाक मतपत्र एवं ईडीसी हेतु फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के रिटर्निंग ऑफीसर के लिए डाक मतपत्र एवं ईडीसी हेतु फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए डाक मतपत्रों एवं ईडीसी की सुविधा हेतु डाक मतपत्र एवं ईडीसी के आवेदन क्रमश प्रारूप 12 एवं 13 क जिले में आयोजित विधानसभावार प्रशिक्षणों में 7 अक्टूबर 10 अक्टूबर 2020 तक कराए जा चुके है।
    उप विधानसभा निर्वाचन हेतु अगले प्रशिक्षण में डाकमत पत्र शाखा द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों एवं ईडीसी के आवेदनो का परीक्षण उपरांत सही पाए जाने पर आपको डाक मतपत्रों एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र आगामी प्रशिक्षणो में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाकर वितरण हेतु प्रदाय किए जाएंगे। जिनके लिए सुलभ संदर्भ हेतु निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किए गए है। जिनमें विधानसभावार प्रत्येक फैसिलिटेशन सेंटर में उपरोक्तानुसार निर्धारित दिनों में आवश्यक रूप से पर्याप्त संख्या में राजपत्रित अधिकारी को बैठावे जो निर्वाचक द्वारा घोषणा-13 क में उल्लेखित पहचान के संबंध में अनुप्रमाणन कर सके। उक्त स्थान में चूंकि कई अधिकारी/कर्मचारियों को अपने मत का प्रयोग किया जाना है अतः गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाए। अन्य समस्त बाहरियों का प्रवेश निषेध रहे एवं मतदान के समय कम्पाण्डमेंट का प्रयोग आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। संपूर्ण संभावना है कि मतदान कर्मियों द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी न होने से कुछ त्रुटियां उनके आवेदन अथवा अन्य दस्तावेज में परिलक्षित हो अतः आप अपने स्टाफ को आवश्यक रूप से आदेशित करें कि वो इस संदर्भ में मतदाताओं को मार्गदर्शन संबंधी आवश्यक सहायता करें।
    सुरक्षा के संदर्भ में आवश्यक रूप से पुलिस बल को उक्त सेंटरो की सुरक्षा एवं मतपेटी के परिवहन के समय उपस्थित रहने हेतु संबंधितो को आदेशित करें। मतपेटी को सील करने व उक्त सेंटरो के संचालन के पूर्व आवश्यक रूप से अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को लिखित में अवगत कराऐ। उक्त फैसिलिटेशन सेंटर में मतदाताओं को बैठने पीने के पानी, बाथरूम, गमन-आगमन, पार्किंग, हेल्पडेस्क आदि की समस्त व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ले। गोपनीयता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रक्रिया की निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशो के अनुसार विधानसभावार पृथक-2 वीडियोग्राफी कराना एवं सीडी को सुरक्षित स्थान पर रखना सुनिश्चित करें। यदि आपके पास पुलिस/होमगार्ड/कोटवार/आरटीओ ऑफिस द्वारा निर्वाचन डयूटी में लगाए गए ड्रायवर/ कण्डक्टर यदि डाकमत पत्र द्वारा फैसिलिटेशन केन्द्र पर मतदान करने हेतु उपस्थित होते है, तो उन्हें भी सम्मिलित किया जाए। प्रत्येक आरओ व एआरओ प्रतिदिवस आने वाले डाकमत पत्र की जानकारी संबंधित ऑब्जर्वर एवं अभ्यर्थियों आदि संबंधितो को अवगत कराऐ। इसीप्रकार प्रत्येक विधानसभावार, दिनवार प्राप्त पोस्टल बैलेट की जानकारी भी रजिस्टरो में संधारित की जाए। डाकमत पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2020 है अतः इस दिनांक के बाद आवेदन डाकमत पत्र एवं ईडीसी हेतु आवेदन प्राप्त न किए जाऐ। डाकमत पत्रों के लिफाफो की सील्ड पेटी विधानसभा वार 10 नवम्बर 2020 को प्रातः8 बजे से पूर्व मतगणना स्थल उत्कृष्ट उमावि क्र.1 भिण्ड पर डाकमत पत्र मतगणना प्रभारी (एआरओ) को सौंपना सुनिश्चित करें।

विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में 38 एवं 13-गोहद में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अन्तर्गत रिटर्निंग ऑफीसर मेहगांव एवं गोहद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में 38 एवं 13-गोहद 15 अभ्यर्थी चुनाव मैदान रहे।

    विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में श्री ओपीएस भदौरिया भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह कमल, श्री योगेश मेघसिंह नरवरिया बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी, श्री हेमन्त सत्यदेव कटारे इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव चिन्ह हाथ, श्री अजब सिंह कुशवाहा बहुजन मुक्ति पार्टी चुनाव चिन्ह चारपाई, श्री जसमंत सिंह बघेल भारतीय सर्व समाज पार्टी चुनाव चिन्ह गैस सिलेण्डर, श्री दीपक सिंह कुशवाह एडवोकेट सपाक्स चुनाव चिन्ह झूला, श्री धनीराम कुशवाहा जन अधिकार पार्टी चुनाव चिन्ह डोली, श्री पूरन लाल भारतीय मजदूर जनता पार्टी चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर चलाता किसान, श्री प्रशांत कुमार आम्बेडकरराईट पार्टी ऑफ इंडिया चुनाव चिन्ह कोट, श्री भानुप्रताप सिंह गुर्जर समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल, श्री राजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय समानता दल  चुनाव चिन्ह रोड रोलर, श्री अछेन्द्र सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर, श्री अभिलाख सिंह बघेल निर्दलीय चुनाव चिन्ह जूता, श्री अरविन्द प्रहलाद सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह सेब, श्री अशोक त्रिपाठी निर्दलीय चुनाव चिन्ह सिलाई की मशीन, श्री अशोक सिंह बरूआ निर्दलीय चुनाव चिन्ह चाबी, श्री आशिक खान निर्दलीय चुनाव चिन्ह डबल रोटी, श्री उपेन्द्र सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह बेबी वॉकर, श्री ओमहरी नरवरिया निर्दलीय चुनाव चिन्ह गुब्बारा, श्री कप्तान सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह लेपटॉप, श्री धर्मेन्द्रसिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह फुटबॉल, श्री प्रकाश सिंह कुशवाह उर्फ सूर्यवंशी (मामा) निर्दलीय चुनाव चिन्ह ऑटो-रिक्शा, श्री प्रदीप सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह कुऑं, श्री बृजेश कुमार निर्दलीय चुनाव चिन्ह चकिया, श्री महेश सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह फलो से युक्त टोकरी, श्री माधों प्रसाद त्यागी निर्दलीय चुनाव चिन्ह कढाई, श्री रमेश निर्दलीय चुनाव चिन्ह बालटी, श्री रमेश कुमार निर्दलीय चुनाव चिन्ह बक्सा, श्री राकेश सगर निर्दलीय चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, श्री राजेश कुमार निर्दलीय चुनाव चिन्ह कॉच का गिलास, श्री रामहंश निर्दलीय चुनाव चिन्ह बल्लेबाज, श्री राहुल सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह बेन्च, श्री विश्वनाथ सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह बल्ला, श्री शैलेन्द्र सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च, श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया निर्दलीय चुनाव चिन्ह अलमारी, श्री श्यामवीर सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह केतली, श्री सुनील कांकर निर्दलीय चुनाव चिन्ह दूरबीन, श्री संजय सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह कैंची है।
    विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) में श्री मेवाराम जाटव इण्डियन नेशनल कांग्रेस चुनाव चिन्ह हाथ, श्री यशवंत पटवारी बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी, श्री रणवीर जाटव भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह कमल, श्री बैजनाथ माहौर समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल, श्री विजय सिंह बहुजन मुक्ति पार्टी चुनाव चिन्ह चारपाई, श्री सुनील कुमार सरल पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता, श्री हरिओम नागर अम्बेडकराईड पार्टी ऑफ इण्डिया चुनाव चिन्ह कोट, श्री दिनेश मुन्ना खातिक निर्दलीय चुनाव चिन्ह टेक्टर चलाता किसान, श्री प्रयाग सिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह टायर, श्री ब्रजकिशोर निर्दलीय चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च, श्री भगवानदास खातिक निर्दलीय चुनाव चिन्ह एअरकंडीस्नर, श्री मातादीन जाटव निर्दलीय चुनाव चिन्ह चाबी, श्री लालसिंह निर्दलीय चुनाव चिन्ह रोबोट, श्री वीरेन्द्र निर्दलीय चुनाव चिन्ह लेडीपर्स, श्री सुल्तान जाटव निर्दलीय चुनाव चिन्ह नारियल फार्म है।