कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले की
नगरीय निकायो एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020-21 हेतु जिला/नगर
पालिकाओं/ब्लॉक स्तरीय ट्रेनरों की नियुक्ति की है।
जिन मास्टर ट्रेनरो
की नियुक्ति की है। उनमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) शासकीय
एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक डॉ राजेन्द्र सिंह राठौर,
श्री रविकांत सिंह, श्री आशीष गुप्ता एवं डाईट भिण्ड के व्याख्याता डॉ ओएन
झा को नियुक्त किया गया है।
इसीप्रकार नगरीय निकाय मास्टर
ट्रेनरों में डाईट भिण्ड के व्याख्याता श्री पीके मिश्रा, शाउमावि क्र.2
भिण्ड के व्याख्याता श्री पीएस तोमर, शाउमावि असवार के वरिष्ठ अध्यापक श्री
आईएच सैयद, शाउमावि लहार के उ.मा.शि. श्री प्रवेश झा, शासकीय महाविद्यालय
गोहद के सहायक प्राध्यापक श्री प्रमोद सिंह कुशवाह, शासकीय मण्डल स्कूल
गोहद उ.मा.शि.श्री सचिन कांकर, शाउमावि क्र.2 भिण्ड के उ.मा.शि.श्री राजीव
सोनी, शाउमावि चंदूपुरा के उ.मा.शि.श्री नीरज पारासर, शाउमावि क्र.2 भिण्ड
के उ.मा.शि.श्री मदन मिश्रा, शाउमावि अकोडा के उ.मा.शि श्री एहसान खांन,
शाउउमावि मेहगांव के व्याख्याता श्री पीके श्रीवास्तव, श्री श्यामसुन्दर
तिवारी, शाकउमावि कनाथर के उ.मा.शि.श्री दिलीप सिंह नरवरिया, शाउउमावि
मेहगांव के उ.मा.शि. श्री राजीव कुमार जैन, शाकउमावि गोरमी के उ.मा.शि.श्री
रामशंकर ओझा, शाबाउमावि गोरमी के उ.मा.शि.श्री उमादत्त शर्मा, शाउमावि
मिहोना के व्याख्याता श्री नरेशपाल सिंह, शाउमावि रौन के वरिष्ठ अध्यापक
श्री रामप्रकाश बघेल, शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के प्राध्यापक डॉ विजय
शर्मा, शाउमावि दबोह के उ.मा.शि.श्री अजमेर सिंह कौरव, श्री दीपक शर्मा एवं
व्याख्याता श्री भरतशरण तिवारी को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।
इनका कार्य क्षेत्र भी आवंटित कर दिया गया है।
इसीप्रकार ब्लाक
स्तरीय मास्टर ट्रेनरो में शाउउमावि क्र.1 भिण्ड के वरिष्ठ अध्यापक श्री
केएन बाजपेयी एवं श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा, शाउमावि पीपरी के वरिष्ठ
अध्यापक श्री भारत सिंह, शाउमावि सुरपुरा के व्याख्याता श्री रामनिवास
सैनी, शाउमावि मेहगांव के व्याख्याता श्री रामनिवास, शाबाउमावि मेहगांव के
व्याख्याता श्री आरबीएस सेंगर, शासकीय महाविद्यालय गोहद के सहायक
प्राध्यापक डॉ राकेश शर्मा, शाबाउमावि गोहद के व्याख्याता श्री डीके
दीक्षित, शाउमावि बेसपुरा के उ.मा.शि.श्री शैलेन्द्र सिंह, शाउमावि लहार के
वरिष्ठ अध्यापक श्री अजय कुमार झा, शाउउमावि लहार के व्याख्याता श्री
योगेन्द्र प्रजापति एवं शासकीय हाईस्कूल असवार के वरिष्ठ अध्यापक श्री
कमलेश कुमार शर्मा को ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर उनका कार्य
क्षेत्र भी आवंटित किया गया है।
मंगलवार, अक्टूबर 27, 2020
अब पंचायत और नगर पालिका व निगम चुनावों की दस्तक , विधानसभा चुनावों के बाद ही होंगें चुनाव , नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020-21 हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह
ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं
गोहद के मतदान केन्द्रों का आज निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी गोहद श्री
परमाल सिंह मेहरा के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री
वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने विधानसभा
क्षेत्र गोहद के अन्तर्गत ग्राम बिरखडी, छीमका, सर्वा, मालनपुर मतदान
केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक
ने ग्रामीणों से चर्चा की और उन्होंने पूछा कि आपको मतदान के लिए कोई
डरा-धमका तो नहीं रहा है। आप लोग निडर होकर मतदान करें अगर कोई आपको परेशान
करें तो आप लोग मेरे नम्बर पर फोन करें। पुलिस अधीक्षक ने अपना मोबाईल
नम्बर भी ग्रामीणजनो को उपलब्ध कराया। कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने
बिरखडी, छीमका, सर्वा, मालनपुर मतदान केन्द्रों पर माजूद अधिकारी/
कर्मचारियों से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश
दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो दिव्यांग व्यक्ति है उनको घर से ही
बोट डालने की व्यवस्था की गई है और जो 80 वर्ष के उपर के वृद्व है वो भी घर
से ही अपना मतदान कर सकते है उन्हे मतदान केन्द्र पर जाने की आवश्यकता
नहीं होगी एवं गांव में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी भी
प्राप्त की।
सरकारी कर्मचारी होकर कर रहे थे राजनैतिक दलों में शिरकत , शा प्रा वि खेरोली के प्रा.शि. बघेल निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने शाप्रावि खेरोली गढपारा मेहगांव के प्रा.शि.श्री अहिवरन सिंह बघेल को राजनैतिक दलो में सम्मिलित संबंधी षिकायत पाए जाने पर निलंबित किया गया है। इनका मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकास खण्ड भिण्ड नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इनको जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
दारू पहले ले लें पी लें वरना 01 से 3 नवम्बर तक शुष्क दिवस घोषित
विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं
13-गोहद अजा तथा विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद से लगी जिले की अन्य
सीमावर्ती विधानसभा भिण्ड/अटेर/लहार में तीन किलो मीटर सीमा में मतदान
दिनांक 3 नवम्बर 2020 को निष्पक्ष मतदान कराए जाने हेतु मतदान समाप्ति के
48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति तक भिण्ड जिले की उक्त क्षेत्रानतर्गत आने
वाली देशी/विदेषी मदिरा की फुटकर विक्र्री की दुकाने/ बाइन आउटलेट एवं
बिनिर्माणी इकाई (मै.हिमालयन एल्स प्रालि मालनपुर ) पर मदिरा का बिनिर्माण
एवं प्रदाय प्रतिबंधित कर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने 1 नवम्बर 2020 को सायं 6
बजे से 3 नवम्बर 2020 को मतदान समाप्ति तक मदिरा की कोई भी विदेषी/ देषी
मदिरा दुकान, होटल, रेस्टोरेंट क्लब और मदिरा परोसने वाले अन्य
प्रतिष्ठानो में किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेची/ परोसी न जावे एवं किसी भी
व्यक्ति द्वारा अवैध मदिरा का भण्डारण, विक्री, परिवहन एवं आधिपत्य
विनिर्माण आदि न करने संबंधी आदेष जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कर सकते है निर्वाचन संबंधित शिकायत
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर
1950 जारी किया गया है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी
व्यक्ति को अपने पक्ष में मतदान के लिए लालच जैसे नगद या वस्तु रूप से में
कोई चीज देता है या लेता है। इसके अलावा कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या
निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी
देता है, या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की रिश्वत की पेशकश
करता है, या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने, धमकाने के मामलों की
जानकारी है, तो उसके द्वारा कन्ट्रोल रूम के नंबर पर सूचित किया जा सकता
है।
वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर फोन लगाकर मतदाता अपने एपिक की
जानकारी, मतदान केंद्र, बीएलओ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके
अलावा वोटर हेल्पलाइन, एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की
जा सकती है। इसी प्रकार किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नंबर याद है तो वह
1950 पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। भारत निर्वाचन आयोग
का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनव्हीएसपी) भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त
उपयोगी है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति
ढूंढ सकता है।
वेतन निर्धारण का अनुमोदन पेंशन कार्यालय से करायें
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के प्रकरणों की जांच जिला पेंशन अधिकारी से कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2020 तक शेष रहे कर्मचारियों के वेतन निर्धारण प्रकरण एवं अध्यापक संवर्ग के वेतन निर्धारण प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें, ताकि शत प्रतिशत वेतन निर्धारण का कार्य पूर्ण किया जा सके।