Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार |
- जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर ने सुनी 55 आवेदको की फरियाद
- लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आज
- जिला प्रबंधक ने किया लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण
- दूरदर्शन पर कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रम भी प्रारंभ
- युवा उद्यमियों को मिलेगा सौर ऊर्जा टेक्नालाजी में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ में हर जिले से दस उद्यमी होंगे शामिल
- फायर कर फैलाई दहशत
- अज्ञात कारणों से महिला ने की आत्महत्या
- भाई ने भाई को क्या तबाह
जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर ने सुनी 55 आवेदको की फरियाद Posted: 05 Jan 2021 09:40 AM PST
|
लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आज Posted: 05 Jan 2021 09:37 AM PST प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति की समीक्षा बैठक 6 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। लोकसेवा प्रबंधक श्री भानु प्रजापति ने बताया गया कि सभी लोक सेवा केन्द्रों की षिकायतो की समीक्षा की जाएगी। साथ ही 181 पर दर्ज लोक सेवा केन्द्रो की षिकायतो की समीक्षा भी होगी। समस्त सचिव एवं तहसीलदार लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति से केन्द्रो की व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 7 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाईन में लोक सेवा विभाग की समीक्षा के पूर्व जिले की समीक्षा की जावेगी। सीएम हैल्पलाईन, लोक सेवा गारंटी तथा समाधान एक दिवस की भी समीक्षा होगी। समीक्षा बैठक में प्रभारी अधिकारी लोक सेवा एवं एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, लोक सेवा प्रबंधन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री भानु प्रजापति एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेगे। |
जिला प्रबंधक ने किया लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण Posted: 05 Jan 2021 09:36 AM PST प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने प्रातः 11 बजे लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण किया। लोक सेवा केन्द्र में आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत, जिसमे उन्होंने लोक सेवा केंद्र द्वारा आवेदन दर्ज ना करने की शिकायत की थी उस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी कलेक्टर ने समस्त लोक सेवा केन्द्रों की जॉच के निर्देश दिए थे। लोक सेवा केन्द्र में विभाग द्वारा प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध करवाई गई एलईडी टीवी बंद पाई गई। प्राधिकृत अधिकारी के चैंबर में आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं होना, हेल्प डेस्क फंक्शनल नहीं होने पर केंद्र इंचार्ज को चेतावनी दी साथ ही उन्होंने दो दिवस में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूर्व 20 दिन में आए सभी आवेदनों की जांच करते हुए, समस्त आवेदन नियमानुसार दर्ज करने के निर्देश दिए एवं आवेदकों से नए नियमानुसार रसीद पर दर्ज शुल्क ही लेने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन का आवेदन करने आए आवेदक से बात की एवं लोक सेवा केन्द्र संचालक को तत्काल आवेदन दर्ज कर नगर पालिका तथा जनपद से समन्वय स्थापित कर समाधान एक दिवस में सेवा देने के निर्देश दिए। जांच में लोक सेवा केन्द्र पर समाधान एक दिवस हेतु प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती पूजा तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, गोहद अनुपस्थित पाई गई। जिससे आवेदकों को समय सीमा में एक दिवस तत्काल की सेवा नहीं मिल पा रही है। आरएफपी अनुबंध अनुसार काम करने के निर्देश लोक सेवा केन्द्र संचालक को दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान एवं आधार सेवा जल्द शुरू करने की कार्यवाही के भी निर्देश दिए। |
दूरदर्शन पर कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रम भी प्रारंभ Posted: 05 Jan 2021 09:33 AM PST स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा 4 जनवरी 2021 से, कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रारंभ किया गया है। ये कार्यक्रम सप्ताह में छरू दिवस, सोमवार से शनिवार तक, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रसारित किए जायेंगे। जिसके तहत कक्षा आठवीं के लिए प्रात: 11 से 11:30 तक, कक्षा 7वीं के लिए 11:30 से 12 बजे एवं कक्षा छटवीं के लिए दोपहर 12 से 12:30 तक वीडियो पाठों का प्रसारण किया जायेगा। |
Posted: 05 Jan 2021 09:32 AM PST मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाओं और उपयोग को देखते हुए युवा उद्यमियों के लिए सौर ऊर्जा टेक्नालॉजी के क्षेत्र में कौशल विकास के लिये मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ एनर्जी स्वराज फाउंडेशन 5 से 10 अप्रैल 2021 तक छह दिन का सशुल्क व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रारंभिक तौर पर हर जिले से सिर्फ दस लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण आई.आई.टी बॉम्बे के प्रोफेसर, एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक एवं मध्यप्रदेश के सौर ऊर्जा के ब्रांड एम्बेसेडर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी और उनके मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल में दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवा उद्यमी सौर पी.वी. टेक्नोलॉजी एवं सिस्टम डिजाइन में सैद्धांतिक ज्ञान के अतिरिक्त सौर पी.वी. सिस्टम के इंस्टॉलेशन में पारंगत होंगे। वे सिस्टम के इंस्टालेशन की लागत-व्यय आदि की गणना सीखेंगे और साथ-साथ सोलर के वर्तमान मार्केट एवं व्यापार की संभावनाओं और नये विकल्पों से भी परिचित होंगे। प्रशिक्षण के बाद युवा उद्यमी ऑफ-ग्रिड रूफ टॉप सोलर पी.वी. सिस्टम को डिजाइन कर स्थापित कर पाएंगे। किसे मिलेगा प्रशिक्षण कोई भी आई.टी.आई/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग/विज्ञान में स्नातक और अधिकतम 40 वर्ष आयु का व्यक्ति इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकता है। स्नातक कर रहे विद्यार्थी या सरकारी क्षेत्र में पूर्णकालिक सेवाएँ दे रहे लोग पात्र नहीं हैं। प्रदेश के हर जिले के केवल दस लोगों को पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर चुना जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। आवेदन-पत्र ई-मेल (info@energyswaraj.org) पर मेल करके प्राप्त किये जा सकते हैं। |
Posted: 05 Jan 2021 12:56 AM PST भिण्ड - सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सावित्री नगर में दिनदहाड़े चली गोली,एक युवक ने किये फायर,गोली चलाने वाले की घटनास्थल पर छूटी बाइक,मोहल्ले में फैली दहशत। |
अज्ञात कारणों से महिला ने की आत्महत्या Posted: 04 Jan 2021 10:57 PM PST भिण्ड - रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकीबड़ी मोरखी गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ग्रह कलेश के चलते महिला ने लगाई फांसी रौन थाना क्षेत्र के मछंड चौकी की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची,पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुटी कटना रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकी के बड़ी मोरखी का मामला । |
Posted: 04 Jan 2021 10:54 PM PST भिण्ड - मिहोना थाना क्षेत्र के मछरैया गांव का मामला,7 बीघा सरसो की फसल हुई नष्ट, पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने दूसरे भाई के खेत में सरसों की फसल में दवाई का छिड़काव करके फसल को नष्ट कर दिया 7 वीघा की सरसों की फसल नष्ट फरियादी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, मिहोना थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी व फसल नष्ट का किया मामला दर्ज किया है ।। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Bhind ग्वालियर टाइम्स लाइव . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |