शनिवार, जनवरी 09, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


जिला प्रबंधक ने लोकसेवा केन्द्र मेहगांव का किया औचक निरीक्षण

Posted: 07 Jan 2021 02:51 PM PST

कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केंद्र मेहगांव का औचक निरीक्षण किया एवं प्रदाय की जा रही लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम की समीक्षा की।
    जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केंद्र पर दर्ज हो रहे शस्त्र रिन्यू लाइसेंस के आवेदनों की समीक्षा की। सभी को आर्म्स शाखा में समय सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। समाधान एक दिवस की समीक्षा में प्राधिकृत अधिकारी, जेएसओ मेहगांव अनुपस्थित पाए गए एवं कोई भी आवेदन का निराकारण ना होने से आवेदको को हुई असुविधा के लिऐ एसडीएम मेहगांव एवं अध्यक्ष लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति को पत्र लिखा एवं जॉच करने को कहा।
    केन्द्र में उपस्थित ऑपरेटर के शासन निर्धारित ड्रेस कोड में ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र संचालक को तीन दिवस में अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में व्यवस्था ना होने, एलईडी पर शासन योजनाओं का प्रचार प्रसार ना करने, परिसर में सीसीटीवी कैमरा ना चलने एवं साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं आरएफपी अनुबंध के पालन ना करने पर कार्यवाही हेतु चेतावनी दी। साथ ही लोक सेवा केन्द्र पर आधार पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र करने को कहा। 

मृत्यु भोज को बढ़ावा देगी सरकार , अब मृत्युभोज के लिये मिलेगी सरकारी इमदाद , एक क्विंटल गेंहू फ्री मिलेगा, मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों में संशोधन विभाग ने जारी किये आदेश

Posted: 07 Jan 2021 02:48 PM PST

 आदिम-जाति कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों की कुछ कण्डिकाओं में संशोधन किये हैं। इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी किये हैं।

    संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा क्रय की गई सामग्री को अब ग्राम पंचायत सचिव प्राप्त कर स्टॉक पंजी में संधारित किया जायेगा। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में अनुसूचित-जनजाति के परिवार में सामाजिक संस्कारों के कार्यक्रम के लिये उक्त सामग्री संबंधित परिवार को निरूशुल्क उपयोग के लिये उपलब्ध कराई जायेगी। किये गये संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सामग्री प्रदाय किये जाने की जानकारी संधारित करने के लिये एक पंजी तैयार की जायेगी। उक्त पंजी में समय-समय पर जिस परिवार को उपयोग के लिये सामग्री दी जायेगी, उसका विवरण पंजी में लिखा जायेगा।
मध्यप्रदेश के विभिन्न जन-जातीय समुदाय में जन्म, मृत्यु आदि संस्कारों पर उत्सव करने की परम्परा रही है। इन अवसरों पर सामाजिक भोज का आयोजन परम्परागत रूप से किया जाता रहा है। ऐसे अवसरों पर निर्धनता के कारण कई जन-जातीय परिवार भोज आदि की व्यवस्था में कठिनाई का सामना करते हैं। कई मौकों पर उन्हें ऋणग्रस्तता का सामना करना पड़ता है। जन-जातीय परिवारों को इस समस्या से मुक्त करने के लिये राज्य सरकार ने प्रदेश के 89 जन-जातीय विकासखण्डों में मदद योजना संचालित की है। योजना के अंतर्गत बच्चे का जन्म होने पर उत्सव के लिये 50 किलो अनाज (गेहूँ अथवा चावल) और मृत्यु होने पर भोज के लिये एक क्विंटल अनाज संबंधित परिवार को निर्धारित दर पर उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में सामूहिक भोज के अवसर पर खाना पकाने के लिये बर्तन आदि व्यवस्था के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित ग्राम को 25 हजार रुपये के बर्तन उपलब्ध करवाये गये हैं।