रविवार, जनवरी 10, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


और कर दिया कमाल , 8 जनवरी को होने वाले बड़े कार्यक्रम की खबर 8 जनवरी की शाम को हुई रिलीज , जय हो जनसंपर्क कार्यालय भिंड .....

Posted: 08 Jan 2021 04:47 PM PST

 करिश्मा और कमाल यह कि जब खुद खबरें नहीं लिख पाते तो फिर नकल ..... और नकल में भी जरूरत होती है अकल की ..... मगर कोई कार्यक्रम उसी दिन सुबह हो चुका हो ..... उसके बाद उस कार्यक्रम के होने ( आज सुबह होगा और सुबह निकल चुकी ) .... उसकी खबर उसके होने के बाद शाम को रिलीज की जाये तो .... सरकार का क्या दोष .... शासन प्रशासन का कया दोष ...... बस केवल बदनाम ही तो होगी सरकार ...... बिल्कुल उसी तरह कि .... दारू पीये कोई और ..... और दारू की बास और बोतल कहीं और ..... वाकई बड़े बड़े कुत्ते और कमीने हैं इस संसार में ..... 

कोविड-19 टीकाकरण प्रारम्भ करने से पूर्व किया ड्राय (ट्रायल) रन किया भिंड ने

Posted: 08 Jan 2021 04:38 PM PST

 राज्य शासन निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण सत्र का ट्रायल का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय कलेक्टर की देखरेख में टीकाकरण सत्र का ट्रायल किया गया, जिसमे पूर्व से पंजीकृत 40 डमी हितग्राहियों को सत्र स्थल पर बुलाया गया तथा उनका गेट पर बेरीविफकेषन हुआ उसके बाद टीकाकरण से पूर्व ऑनलाईन वेरीफिकेषन कम्प्यूटर में किया गया तथा टीकाकरण सत्र पर ट्रायल टीका लगवाकर हितग्राहियों को 30 मिनिट तक ऑबजरवेशन रूम में रखा गया। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूप से 25 हितग्राहियों के साथ ट्रायल किया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में 25 हितग्राहियों के साथ ट्रायल किया गया, जहां तहसीलदार श्री विष्णुदत्त कटारे की देखरेख में पूरा आयोजन सम्पन्न किया गया।

कलेक्टर द्वारा ट्रायल रन की पूर्व संध्या पर स्वयं निरीक्षण कर तैयारियां का जायजा लिया गया गया तथा ट्रायल रन के बाद उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिये गये। जिसमें भीड-भाड न होने देने की सलाह बूथ के अंदर सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन तथा ऑब्जरवेशन रूम में हितग्राहियों को 30 मिनिट तक रूकने के लिये पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।
   इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारा जिला कोविड वैक्शीन के टीकारण के लिये पूरी तरह तैयार है जिसमे पहले चरण में 6474 हितग्राहियो को जोकि स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारी होंगे, उनको लगाया जायेगा। इसके लिये जिले में 20 अस्पतालों पर वैक्सीन के रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रखने हेतु फ्रीज जिले में उपलब्ध है।
   जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पवन जैन ने बताया कि हमारा जिला कोविड वैक्सीन के टीके स्वागत के लिये पूरी तरह तैयार है। यह टीका द्वितीय चरण में जिले के फ्रंटलाईन वर्कर जिसमें राजस्व, पुलिस व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे तथा उसके बाद 50 वर्ष से अधिक या 50 वर्ष से कम आयु के ऐसे लोगों को टीका लगाया जायेगा, जिन्हें साथ में ब्लडप्रेशर, सुगर या अन्य कोई बीमारी है, जिसमें कोरोना होने पर जान का खतरा बड जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि टीका लगाने के बाद भी हितग्राहियों को सेनेटाईजर, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन लगातार करते रहना है। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, डॉ.यूपी.एस कुशवाह, डॉ शिवराम कुशवाह, डॉ.देवेश शर्मा, डॉ.सौरभ जैन, डॉ.अवधेश सोनी तथा अन्य डाक्टरगण उपस्थित थे।

भिंड जिले के सुप्रसिद्ध बोरेश्वर मंदिर से घंटों की चोरी

Posted: 08 Jan 2021 04:37 PM PST

जिला संवाददाता - सुशील कटारे 

 जिले के सुप्रसिद्ध बौरेश्वर महादेव मंदिर से 2 बोरी पीतल के घंटों की चोरी, बीती रात चोरी करके ले जा रहे ड्राइवर सहित तीन चोरों को सुरपुरा पुलिस ने पकड़ा, एक कार भी पकड़ी, मामला फ़ूप पुलिस को सौंपा