बुधवार, जुलाई 28, 2010

10 दम्पति को प्रेरित करने वाले कोटवार को मिलेगें मोबाईल जिला प्रशासन की पहल

10 दम्पति को प्रेरित करने वाले कोटवार को मिलेगें मोबाईल जिला प्रशासन की पहल

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा परिवार कल्याण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोटवारों को प्रेरक बनाया गया है। ऐसे कोटवार जो कम से कम 10 दम्पति को परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने के लिए प्रेरित करेगें उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप मोबाईल दिये जाएगें। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी लहार रिंकेश बैश्य ने बताया कि लहार विकास खण्ड में परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए कोटवारों को प्रेरक बनाया गया है और उन्हें कम से कम दस दम्पतियों को आपरेशन कराने के लिए प्रेरित करने पर मोबाईल मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि लहार में प्रथम एवं तृतीय सोमबार को तथा आलमपुर एवं दबोह में द्वितीय एवं चतुर्थ सोमबार को परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे है। आपने इन शिविरों का लाभ लेने की अपील की है।

 

जनसुनवाई में मिले 266 आवेदन

जनसुनवाई में मिले 266 आवेदन

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       मंगलवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण भिण्ड में जिला स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई जनसुनवाई में विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण जन  विभिन्न शिकायतों एवं समस्याओं के निदान के लिए उपस्थित हुये। शिविर में 266 आवेदन प्राप्त हुये। प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित तिथि में समाधान कारक कार्यवाही करने और की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

 

ग्राम सगरा एवं परा में सूचना शिविर आज

ग्राम सगरा एवं परा में सूचना शिविर आज

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       बहु उद्देश्यीय सूचना सह लोक कल्याण शिविरों के आयोजन के क्रम में 28 जुलाई बुधवार को विकास खण्ड भिण्ड के ग्राम सगरा और अटेर विकास खण्ड के ग्राम परा में  कलेक्टर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में ग्रामीणजनों को विभाग वार संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। ग्रामीण जनों से शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।

 

जिले में पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक 31 जुलाई को

जिले में पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक 31 जुलाई को

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड श्री रघुराज राजेन्द्रन शनिवार 31 जुलाई 10 को  अपरान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से त्रैमासिक बैठक में चर्चा करेगें। इस अवसर पर आपकी उपस्थिति अपेक्षित है।

 

जिले की विकेन्द्रीकृत योजना होगी तैयार 25 स्वयं सेवी संस्थाओं का होगा चयन

जिले की विकेन्द्रीकृत  योजना होगी तैयार 25 स्वयं सेवी संस्थाओं का होगा चयन

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       विक्रेन्दीकृत जिला योजना तैयार करने के लिए भिण्ड जिले की 25 स्वच्छ छवि वाली स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। संस्थाओं के चयन में विकास खण्ड में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रभारी जिला योजना अधिकारी भिण्ड ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में विक्रेन्द्रीकृत जिला योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये है। जिला योजना तैयार करने हेतु पर्याप्त क्षमता रखने वाली स्वयं सेवी संस्थाएं जिला योजना अधिकारी तथा जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिसर जिला पंचायत भिण्ड से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकेगें। भिण्ड जिले की वैवसाईट .डण्त्दड्ड._द्र.ढ़दृध्.त्द से आवेदन डाउन लोड कर प्राप्त किये जा सकेगें। विधिवत रूप से भरे हुये आवेदन तथा ग्राम पंचायत वार तैयार की गई योजना के आवेदन दो अगस्त तक जमा करा सकेगें। संस्थाओं का चयन शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर किया जाएगा।

 

जारी मानसून में 266.8 मिमी वर्षा गत मानसून से हुई 6 इंच अधिक वर्षा

जारी मानसून में 266.8 मिमी वर्षा गत मानसून से  हुई 6 इंच अधिक वर्षा

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       एक जून से 27 जुलाई तक जारी मानसून सत्र में भिण्ड जिले में औसत रूप से 266.08 मिमी लगभग साढे दस इंच वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष जिले में इस अवधि में केवल 112.3 मिमी वर्षा हुई थी। जारी मानसून सत्र में गत मानसून की तुलना में इस वर्ष 6 इंच अधिक वर्षा हुई है।

       कार्यालय भू अभिलेख की जानकारी के अनुसार इस वर्ष सबसे अधिक 365 मिमी वर्षा मेहगांव तहसील में और सबसे कम 131 मिमी गोहद तहसील में हुई है। जबकि अटेर में 265 भिण्ड में 309.4, लहार 260.7 तथा रौन मिहोना में 240 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। 26 जुलाई से 27 जुलाई के 24 घण्टो में जिले में औसत रूप से 12.5 मिमी वर्षा हुई। जिसमें अटेर में 14,मेहगांव में 10, गोहद में 23, लहार में 16.5 और रौन मिहोना में 12 मिमी वर्षा हुई।

 

अक्टूबर से शुरू होगा एडवेन्चर केम्पेनिग 2010 अभियान प्रदेश के 12 जिलों में होगी एडवेन्चर स्पोट्स गतिविधियाँ

अक्टूबर से शुरू होगा एडवेन्चर केम्पेनिग 2010 अभियान प्रदेश के 12 जिलों में होगी एडवेन्चर स्पोट्स गतिविधियाँ

प्रबंधक संचालक .प्र. टूरिज्म ने की ऑनलाईन समीक्षा

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आगामी अक्टूबर माह से एडवेंन्चर केम्पेनिग 2010 अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत 12 जिलों में एडवेंन्चर स्पोर्टस गतिविधियाँ संचालित की जाएगी। म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक हरिरजन राव ने सोमबार को ऑन लाईन कार्यक्रम के जरिए उक्त आयोजन की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन के लिए सहकारी समिति गठित कराकर गतिविधियाँ संचालित करने पर जोर दिया। आयोजन को सफल बनाने के लिए फुल टाईम प्रभारी अधिकारी तय करने, समिति का लेखा अकाउन्ट संधारित करने, आयोजन हेतु स्थल का चयन करने, 200 से 400 युवाओं को प्रशिक्षित करने आयोजन, स्थल पर मेडीकल दल तैनात करने, शौचालय की सुविधा बहाल कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के निर्देश दिये गये।

सात दिवसीय आयोजन में हायर सैकेण्ड्री तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रस्तुति कराने पर जोर दिया गया। एडवेन्चर अभियान के तहत प्रबंध संचालक हरीरंजन राव ने छिन्दवाडा, धार, इन्दौर, जबलपुर, शिवपुरी, टीकमगढ, होशंगाबाद, सहढोल, पन्ना, अनूपपुर तथा भिण्ड जिले में की जाने वाली गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की। सात दिवसीय आयोजन में साहसिक दल द्वारा पैरासेलिंग, पेराग्लाइडिंग, हाट एयर वेलून, रोक क्लाइडिंग, जल क्रीडा, से जुडी गतिविधियाँ की जाएगी।

 

घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग दण्डनीय

घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग दण्डनीय

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले की व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग नही करने के निर्देश दिये है। निर्देश का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस आदेश 2000 के तहत दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी। घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करना आवश्यक बस्तु अधिनियम 1955 की धारा  3 के तहत दण्डनीय अपराध है। घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ जप्त की गई सामग्री शासन के पक्ष में राजसात करने का प्रावधान है। घरेलू गैस का उपयोग होने की जानकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 07534-230023 और 230032 क्रमांक पर दी जा सकती है।