बुधवार, जुलाई 28, 2010

समितियों से भण्डारित खाद उठाव कराये कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

समितियों से भण्डारित खाद उठाव कराये कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

भिण्ड 26 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले की विभिन्न सहकारी समितियों में भण्डारित कराये गये खाद का उठाव कराने के निर्देश दिये है। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण सहित संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समितियों में भण्डारित खाद उठाव की नियमित समीक्षा करें तथा आवश्यकता अनुसार समितियों पर खाद का भण्डारण कराये। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करें। खाद प्राप्ति के संबंध में कृकषक किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 230032 सहित उप संचालक कृषि के दूरभाष क्रमांक 230525 पर शिकायत करा सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: