बुधवार, जुलाई 28, 2010

तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एक अगस्त से जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट शाला में

तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एक अगस्त से जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट शाला में 

पॉच समिति गठित, दी गई जिम्मेदारियाँ

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल के निर्देश के परिपालन में भिण्ड जिले में भी एक अगस्त से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक भिण्ड शालाएं आयोजित होगी। जिला स्तरीय आयोजन में भिण्ड जिले की शैक्षणिक संस्थानों के 807 छात्र-छात्राएं तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहेगें। तीन दिवसीय आयोजन प्रात:10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक संचालित होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड अर्जुन सिंह डाबर की अध्यक्षता में उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए बुधवार को सम्पन्न बैठक में अनेक निर्णय लिये जाकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौपी गई। विज्ञान प्रदर्शनी के लिए पॉच समितियाँ गठित की गई है। उक्त संबंध में सम्पन्न बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी,डीपीसी, सीएचएमओ, प्राचार्य डायट एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि क्र एक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, जिला परिवहन अधिकारी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: