बुधवार, जुलाई 28, 2010

अक्टूबर से शुरू होगा एडवेन्चर केम्पेनिग 2010 अभियान प्रदेश के 12 जिलों में होगी एडवेन्चर स्पोट्स गतिविधियाँ

अक्टूबर से शुरू होगा एडवेन्चर केम्पेनिग 2010 अभियान प्रदेश के 12 जिलों में होगी एडवेन्चर स्पोट्स गतिविधियाँ

प्रबंधक संचालक .प्र. टूरिज्म ने की ऑनलाईन समीक्षा

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आगामी अक्टूबर माह से एडवेंन्चर केम्पेनिग 2010 अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत 12 जिलों में एडवेंन्चर स्पोर्टस गतिविधियाँ संचालित की जाएगी। म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक हरिरजन राव ने सोमबार को ऑन लाईन कार्यक्रम के जरिए उक्त आयोजन की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन के लिए सहकारी समिति गठित कराकर गतिविधियाँ संचालित करने पर जोर दिया। आयोजन को सफल बनाने के लिए फुल टाईम प्रभारी अधिकारी तय करने, समिति का लेखा अकाउन्ट संधारित करने, आयोजन हेतु स्थल का चयन करने, 200 से 400 युवाओं को प्रशिक्षित करने आयोजन, स्थल पर मेडीकल दल तैनात करने, शौचालय की सुविधा बहाल कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के निर्देश दिये गये।

सात दिवसीय आयोजन में हायर सैकेण्ड्री तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रस्तुति कराने पर जोर दिया गया। एडवेन्चर अभियान के तहत प्रबंध संचालक हरीरंजन राव ने छिन्दवाडा, धार, इन्दौर, जबलपुर, शिवपुरी, टीकमगढ, होशंगाबाद, सहढोल, पन्ना, अनूपपुर तथा भिण्ड जिले में की जाने वाली गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की। सात दिवसीय आयोजन में साहसिक दल द्वारा पैरासेलिंग, पेराग्लाइडिंग, हाट एयर वेलून, रोक क्लाइडिंग, जल क्रीडा, से जुडी गतिविधियाँ की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: