बुधवार, जुलाई 28, 2010

जिले की विकेन्द्रीकृत योजना होगी तैयार 25 स्वयं सेवी संस्थाओं का होगा चयन

जिले की विकेन्द्रीकृत  योजना होगी तैयार 25 स्वयं सेवी संस्थाओं का होगा चयन

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       विक्रेन्दीकृत जिला योजना तैयार करने के लिए भिण्ड जिले की 25 स्वच्छ छवि वाली स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। संस्थाओं के चयन में विकास खण्ड में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रभारी जिला योजना अधिकारी भिण्ड ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में विक्रेन्द्रीकृत जिला योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये है। जिला योजना तैयार करने हेतु पर्याप्त क्षमता रखने वाली स्वयं सेवी संस्थाएं जिला योजना अधिकारी तथा जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिसर जिला पंचायत भिण्ड से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकेगें। भिण्ड जिले की वैवसाईट .डण्त्दड्ड._द्र.ढ़दृध्.त्द से आवेदन डाउन लोड कर प्राप्त किये जा सकेगें। विधिवत रूप से भरे हुये आवेदन तथा ग्राम पंचायत वार तैयार की गई योजना के आवेदन दो अगस्त तक जमा करा सकेगें। संस्थाओं का चयन शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर किया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: