शुक्रवार, अक्तूबर 09, 2020

राजनैतिक कार्यक्रमों के खुले मैदान में जनसमूह समूह के संबंध में दिशा निर्देश जारी

 भिंड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । म.प्र.शासन गृह विभाग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उप चुनाव के विधानसभा क्षेत्रों, राजनैतिक आदि कार्यक्रमो में जनसमूह के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारियों को भेजकर अपने-अपने अनुभाग में जारी दिशा निर्देशानुसार अनुमति देने हेतु अधिकृत कर दिया है।

दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने में छूट

 

भिण्ड | 09-अक्तूबर-2020
ग्वालियर टाइम्स
    कोविड-19 के प्रकोप के चलते कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर उनके कार्यालय में पदस्थ दृष्टि बाधित दिव्यांग कर्मचारियों को (अत्यावश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों को छोडकर) कार्यालय में आने से छूट प्रदान करने के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशो के पालन करना सुनिश्चित करें

अनुपस्थित श्रेणी के निर्वाचको को पोस्टल बेलेट सुविधा के संबंध में दिशा निर्देश

 भिण्ड | 09-अक्तूबर , ग्वालियर टाइम्स । 
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद ने निर्वाचन आयोग द्वारा आयोग निर्धारित अनुपस्थित श्रेणी के निर्वाचको को पोस्टल बेलेट सुविधा-व्यवस्था के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद अजा, प्रभारी अधिकारी डांक मतपत्र एवं प्रभारी अधिकारी दिव्यांग विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को भेजकर आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।

ईवीएम/व्हीव्हीपेट की कमिशनिंग का प्रशिक्षण 13 अक्टूबर को

 भिंड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार गोहद एवं मेहगांव विधानसभा के उप चुनाव 2020 के लिए ईवीएम/व्हीव्हीपेट की कमिशनिंग का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया है।     संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद ने बताया कि ईवीएम/व्हीव्हीपेट कमिशनिंग का प्रशिक्षण 13 अक्टूबर 2020 को तीन पालियों में विधानसभा मेहगांव सेक्टर ऑफीसर का प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे, विधानसभा लहार, अटेर, भिण्ड का दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं विधानसभा गोहद, सेक्टर ऑफीसर गोहद का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया है।

मेहगांव और गोहद विधानसभा उपचुनावों हेतु अधिसूचना , हिन्दी और अंग्रेजी में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की

 भिंड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से जारी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम अनुसार जिले की दो विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद में सूचना प्रारूप-1 हिन्दी एवं अग्रेजी में जारी किया जाकर चस्पा कर दिया गया है।

कोरोना की बीमारी का भिंड का आज का मेडिकल बुलेटिन

 भिंड ( दबोह ) 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक टेस्ट हेतु भेजो गए प्रकरण 24027 है। रिपोर्ट प्राप्त 23684 इसमें 1890 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 1394 और 482 की रिपोर्ट आना बाकी है। 41 मृत्यु हुई है।

विधानसभा उप निर्वाचन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

 भिंड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की गई है।
    नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटो में विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के थाना पावई व बरोही के लिए नायब तहसीलदार भिण्ड श्री अरविन्द शर्मा, रौन के लिए तहसीलदार रौन श्री महेन्द्र गुप्ता, मेहगांव हेतु तहसीलदार मेहगांव श्री आरएन खरे, बरासो के लिए नायब तहसीलदार मेहगांव श्री अभिषेक गौतम, अमायन के लिए नायब तहसीलदार श्री रंजीत सिंह कुशवाह, भारौली के लिए नायब तहसीलदार भिण्ड श्री प्रमोद गर्ग एवं गोरमी हेतु नायब तहसीलदार गोरमी श्री शिवदत्त कटारे को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
    इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) के थाना क्षेत्र गोहद एवं गोहद चौराहा के लिए तहसीलदार गोहद श्री रामजीलाल वर्मा, मौ हेतु नायब तहसीलदार मौ श्री अमित दुबे, एण्डोरी के लिए श्री नायब तहसीलदार गोहद श्री निशिकांत जैन एवं थाना क्षेत्र मालनपुर के लिए नायब तहसीलदार गोहद सुश्री शिल्पा सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा स्तरीय प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेहगांव/ गोहद होंगे। जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल रहेंगे।

शनिवार एवं रविवार को अवकाश के कारण नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही किए जायेंगे

 भिंड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शनिवार 10 अक्टूबर एवं रविवार 11 अक्टूबर 2020 को अवकाश होने के कारण इन दिवसों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही किए जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला 9 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक अवकाश के दिनो को छोड़कर चलेगा। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट भवन में लिये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के लिए एडीएम न्यायालय कोर्ट में, 13-गोहद (अजा) के लिए कलेक्टर न्यायालय कोर्ट  भिण्ड में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।

कलेक्टर रावत ने 10 कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

 भिण्ड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा वार्ड क्र.1 रानी का ताल, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड क्र.15 फूपकला, ग्राम जवाहरपुरा डिडी भिण्ड, ग्राम कीरतपुरा गोहद, वार्ड क्र.15 पचपेडा, ग्राम चिरूली लहार, ग्राम अकलोनी एवं वार्ड क्र.12 गोरमी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्र.1 रानी का ताल, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड क्र.15 फूपकला, ग्राम जवाहरपुरा डिडी भिण्ड, ग्राम कीरतपुरा गोहद, वार्ड क्र.15 पचपेडा, ग्राम चिरूली लहार, ग्राम अकलोनी एवं वार्ड क्र.12 गोरमी में विगत 14 दिवस में कोई कोरोना पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन वार्ड क्र.1 रानी का ताल, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड क्र.15 फूपकला, ग्राम जवाहरपुरा डिडी भिण्ड, ग्राम कीरतपुरा गोहद, वार्ड क्र.15 पचपेडा, ग्राम चिरूली लहार, ग्राम अकलोनी एवं वार्ड क्र.12 गोरमी को मुक्त किया जाता है।