भिंड 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने थानावार
सेक्टर मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की गई है।
नियुक्त किए गए सेक्टर
मजिस्ट्रेटो में विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के थाना पावई व बरोही के लिए
नायब तहसीलदार भिण्ड श्री अरविन्द शर्मा, रौन के लिए तहसीलदार रौन श्री
महेन्द्र गुप्ता, मेहगांव हेतु तहसीलदार मेहगांव श्री आरएन खरे, बरासो के
लिए नायब तहसीलदार मेहगांव श्री अभिषेक गौतम, अमायन के लिए नायब तहसीलदार
श्री रंजीत सिंह कुशवाह, भारौली के लिए नायब तहसीलदार भिण्ड श्री प्रमोद
गर्ग एवं गोरमी हेतु नायब तहसीलदार गोरमी श्री शिवदत्त कटारे को सेक्टर
मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र
13-गोहद (अजा) के थाना क्षेत्र गोहद एवं गोहद चौराहा के लिए तहसीलदार गोहद
श्री रामजीलाल वर्मा, मौ हेतु नायब तहसीलदार मौ श्री अमित दुबे, एण्डोरी के
लिए श्री नायब तहसीलदार गोहद श्री निशिकांत जैन एवं थाना क्षेत्र मालनपुर
के लिए नायब तहसीलदार गोहद सुश्री शिल्पा सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट
नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना
क्षेत्रान्तर्गत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
विधानसभा स्तरीय प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेहगांव/ गोहद
होंगे। जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल
रहेंगे।
शुक्रवार, अक्टूबर 09, 2020
विधानसभा उप निर्वाचन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें